Tuesday, March 11, 2025

Nitish Govt floor test से पहले जेडीयू ने बुलाई MLA-MLC की बैठक,11 जनवरी की बैठक में मौजूद रहने का दिया निर्देश

पटना (अभिषेक झा-ब्यूरोचीफ)  बिहार में 12 फरवरी को नीतीश कुमार सरकार के Nitish Govt floor test को लेकर एक बार फिर से सियासी माहौल गर्माया हुआ है.विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने सरकार बदल जाने के बाद भी फिलहाल पद छोड़ने से इंकार कर दिया है. वहीं नीतीश कुमार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले प्रधानमंत्री मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचे हुए हैं. इस बीच जेडीयू ने अपने  विधानमंडल के विधायकों की बैठक बुलाई और 12 फरवरी को होने वाले Nitish Govt floor test के लिए रणनीति पर बात की.

Bihar CM Nitish Kumer Meeting With PM Modi
Bihar CM Nitish Kumer Meeting With PM Modi

Nitish Govt floor test से पहले JDU ने बुलाई बैठक

इस बीच जेडीयू ने बुद्धवार शाम को विधानमंडल दल की बैठक बुलाई. फ्लोर टेस्ट से पहले JDU के पटना मे मौजूद विधानमंडल दल के विधायक बैठक में शामिल हुए. बैठक में निर्देश दिया गया कि 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट से पहले 11 फरवरी को होने वाली बैठक में सभी एमएलए और एमएलसी शामिल हों. 12 फरवरी को होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले 11 फरवरी की शाम 5 बजे पटना में  होने वाली बैठक में पहुंचने के लिए सभी विधायकों और MLC को पहुंचने का निर्देश दिया गया है. बैठक मंत्री विजय चौधरी के आवास पर होगी . बताया जा रहा है कि बैठक का मकसद अपने विधायकों की विश्वसनीयता परखना होगा ताकि अगले दिन विधानसभा में कुछ अप्रत्याशित ना हो जाये.

सोशल मीडिया पर राजश्री यादव का पोस्ट वायरल

सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से दावे किया जा रहे हैं. खास कर विपक्ष की तरफ से बार बार ये कहा जा रहा है कि नीतीश सरकार गिरने वाली है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय झा ने बुधवार ये बात दोहराई. इस बीच सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया गया एक पोस्ट चर्चा का विषय बना हुआ है जिसमें नीतीश कुमार के 17 विधायकों के गायब होने की बात कही गई है.  आमतौर से मीडिया और राजनीति से दूर रहने वाली पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी की पत्नी राजश्री यादव के ट्वीटर हैंडल से एक पोस्ट लिखा गया है जिसमें कहा गया है कि

“नीतीश कुमार के 17 विधायक गायब हो गए

 वैसे तो 4,5 विधायक से ही काम चल जाता लेकिन इधर तो आधी जेडीयू गायब हो गई

खेला होगा सब जानते थे लेकिन इतना बड़ा खेला होगा शायद किसी को पता नही था”

ये पोस्ट हलांकि 6 जनवरी यानी मंगलवार को लिखा गया है लेकिन इस पर अब चर्चा हो रही है. ये पोस्ट राजश्री यादव के ट्वीटर हैंडल से पोस्ट किया गया. लोग इस ट्वीट को तेजस्वी यादव के खेला होगा वाले बयान से जोड़ कर देख रहे हैं. हलांकि ये पोस्ट राजश्री यादव के ट्वीटर हैंडल से पोस्ट किया गया है लेकिन इसे लेकर अभी तक ना तो आरडेजी और ना ही जेडीयू की तरफ से कोई प्रतिक्रिया आई है. इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर लोग शेयर कर रहे हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news