कैमूर (संवाददाता अजीत कुमार) Kaimur जिले के भभुआ नगर स्थित लिच्छिवी भवन के परिसर में आज NDRF की टीम ने एक मॉकड्रिल किया जिसमें आपदा की स्थिति में कैसे लोगों की जाने बचा ईजा सकती है इसका लाइव डेमो दिया. NDRF की टीम ने जिले की पुलिस और विभिन्न विभागों के कर्मियों के साथ मॉक ड्रिल किया. NDRF (National Disaster Response Force) की टीम ने विभिन्न तकनीकों और लेटेस्ट उपकरण के माध्यम से सदर अस्पताल के परिसर में मौजूद डॉक्टर्स , पुलिस विभाग के जवान और अन्य विभाग के कर्मियों के साथ साथ सदर अस्पताल के एंबुलेंस चालकों को भी आपदा से बचने के लिए प्रशिक्षण दिया.
NDRF की मॉक ड्रिल में लाइव डेमो
पटना एनडीआरएफ बटालियन के इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि आपदा में कोई बिल्डिंग ध्वस्त हो जाये तो वहां से फंसे लोगों को कैसे निकालना चाहिए. एनडीआरएफ की टीम द्वारा तकनीक और उपकरण के माध्यम से बताया गया कि कैसे लोगों को सेफ जोन रखा जाता है. घटना के दौरान घायल हुए लोगों वहां से कैसे निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से कैसे सदर अस्पताल भेजें और अगर कोई बिल्डिंग के नीचे दबा हुआ हो तो कैसे उसे निकाला जाएगा. मॉक ड्रिल के माध्यम से NDRF की टीम ने ये सारी जानकारी वहां मौजूद लोगों के साथ साझा किया औऱ जागरुक करने का प्रयास किया.
लाइव डेमो के जरिए समझायी तकनीकि बातें
भभुआ एसडीएम विजय कुमार ने बताया कि लिच्छिवी भवन में एनडीआरएफ की टीम ने बताया कि कैसे आपदा के दौरान लोगों को बचाया जा सकता है, इसे लाइव के माध्यम से लोगों को दिखाया गया है. अगर भवन में किसी प्रकार आगजनी हो जाती है तो उसको रेस्क्यू कर कैसे काबू पाएंगे इसका एनडीआरएफ की टीम द्वारा लाइव दिखाया गया. भूकंप आ जाता है तो किस प्रकार से हम बचाव कर सकते हैं, ये भी टीम ने बताया.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: संकट में नीतीश-बीजेपी सरकार! विधानसभा स्पीकर पद से इस्तीफा नहीं देंगे अवध बिहारी चौधरी
लाइव डेमो के जरिये भूकंप के दौरान बचने का तरीका
आपदा के समय आपनी जान जोखिल में डाल कर लोगों की जान बचाने वाली एनडीआरअएफ की टीम ने लोगों को लाइव डेमेन्सट्रेशन करके बताया कि अगर भूकंप आ जाता है. बिल्डिंगे गरिने लगती है तो इस स्थिति में आप अपना और दूसरों का बचाव केृैसे कर सकते हैं. टीम ने बताया कि अगर भूकंप आता है तो उसमें शोरगुल हल्ला गुल्ला ना करें, बल्कि किसी मजबूत खंभे या किसी मजबूत जगह पर जाकर बैठ जाना चाहिए. उसके साथ किसी ठोस वस्तु को अपने सिर के ऊपर रखना चाहिए ताकि भूकंप शांत होते ही धीरे धीरे वहां से निकल कर सेफ जगह पर जाया जा सके . NDRF की टीम ने लाइव माहौल बनाकर लोगों को दिखाया कि अगर भूकंप में कोई बिल्डिंग या दीवार गिर जाती है तो एनडीआरएफ की टीम वहां पहुचकर कैसे फंसे हुए लोगों को बाहर निकालती है.