Saturday, July 5, 2025

Jamui: पुत्र ने दोस्तों के साथ पिता की कर दी हत्या, आरोपित पुत्र गिरफ्तार

- Advertisement -

संवाददाता मो.अंजुम आलम, जमुई: परिवारिक विवाद में सनकी पुत्र ने अपने पिता की ही चाकू घोंप कर निर्मम हत्या कर दी और शव को नरियाना पुल के नीचे नदी में फेंक दिया. शनिवार की अहले सुबह पुलिस ने आटो चालक के शव को बरामद किया था. आटो चालक की पहचान सोनो थाना क्षेत्र के डुब्बा गांव निवासी स्व.जगदीश साह के पुत्र कारु साह के रूप में हुई थी.

Jamui
Jamui

डीआईयू की टीम व अन्य पुलिस जवानों को शामिल किया गया

उक्त जानकारी कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने दी है. उन्होंने बताया कि मामले में एसडीपीओ सतीश सुमन के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया, जिसमें पुलिस उपाधीक्षक सह पूर्व ख़ैरा थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान, पुलिस निरीक्षक शशि भूषण कुमार, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक विद्या रंजन कुमार, डीआईयू की टीम और अन्य पुलिस जवानों को शामिल किया गया. उसके बाद तकनीकी अनुसंधान द्वारा घटनास्थल का मोबाइल टावर, संदिग्धों का सीडीआर विश्लेषण द्वारा घटना का सफल उद्वेदन किया गया.

ये भी पढ़ें: Madhubani: जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी, दो की मौत और तीन घायल हुए

Jamui: दोस्तों के साथ मिलकर कर दी पिता की हत्या

घटना के उद्वेदन में यह बातें सामने आई है कि एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत मृतक के पुत्र सुजीत कुमार जो दिल्ली में रहता था. अपने दो दोस्तों मुन्ना कुमार और विशाल कुमार के साथ दिल्ली से जमुई आया था, फिर साजिश के तहत अभियुक्त सुजीत कुमार द्वारा जमुई में अपने पिता करू साव को आटो लेकर सोने के बहाने बुलाया था. इसी क्रम में इन तीनों ने मिलकर करू साह की हत्या कर दी. हत्या का कारण पूर्व का पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिया है. इसके अलावा हत्या में संलिप्त अभियुक्त सुजीत कुमार के दो साथियों की भी तालाश की जा रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news