Friday, November 22, 2024

Madhubani SI Suspend : सब इंस्पेक्टर ने दिखाई दबंगई, वाहन जांच के दौरान युवक को मारा थप्पड़, हुए सस्पेंड

मधुबनी (संवाददाता अजय धारी सिंह) : मधुबनी जिले में मंगलवार से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वायरल वीडियो मधुबनी जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के पिपरौन का बताया जा रहा है. जहां पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के निर्देश पर पुलिस कर्मी वाहन जांच कर रहे थे और इसी दौरान Madhubani SI Suspend ने तैश दिखाते हुए वाहन चालक को थप्पड़ जड़ दिया.

Madhubani
Madhubani

Madhubani SI Suspend वीडियो देख एसपी ने की कार्रवाई 

वीडियो में एक एसआई वाहन जांच के दौरान थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं. हालांकि वीडियो में सुना भी जा सकता है, उक्त पुलिसकर्मी बाइकसवार से बाइक की चाबी मांग रहा था. चाबी नहीं देने पर पुलिसकर्मी ने तैश में थप्पड़ मार दिया. पुलिसकर्मी की पहचान हरलाखी थाना में कार्यरत एसआई ध्यानी पासवान के रूप में हुई है. मामला वायरल होने के बाद  मधुबनी के एसपी सुशील कुमार ने कार्रवाई करते हुए एसआई ध्यानी पासवान को निलंबित कर दिया है.

थप्पड़ मारने के वीडियो से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल 

आपको बताते चले कि मंगलवार से ही सोशल मीडिया पर वाहन जांच के दौरान थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हो रहा था.  इस मामले में मधुबनी पुलिस ने सोशल मीडिया से जानकारी दी है. इसमें लिखा गया है कि हरलाखी थाना के पु०अ०नी० ध्यानी पासवान द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान किसी व्यक्ति को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस संदर्भ में प्रथम दृष्टया उक्त आरोप के लिए हरलाखी थाना के पु०अ०नी० ध्यानी पासवान को निलंबित किया गया है. विधि-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है.

इस थाने के एसिस्टेंट सब इंस्पेक्टर भी हुए थे निलंबित 

कुछ समय पहले  इसी थाने के एक एएसआई मनोज राम का रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसके बाद एएसआई ने उस समय वीडियो बनाने वाले पत्रकार को धमकाया एवं एसपी को भी खरी खोटी सुनाने का काम किया था. जिसके बाद मधुबनी के पुलिस अधीक्षक ने मामले में संज्ञान लेते हुए एएसआई को सस्पेंड कर दिया था.

ये भी पढ़ें: NCP : महाराष्ट्र में शरद पवार का टाइम बिगड़ा ,अजीत पवार की हुई NCP,सुप्रिया सुले बोली जायेंगे सुप्रीम कोर्ट

थप्पड़ मारना कानून की दृष्टि से अपराध है

बता दें कि थप्पड़ मारना कानून की दृष्टि से अपराध है. वीडियो में यह सुना भी जा सकता है कि गलती हुआ हो या नहीं बाइक का चाबी दे दो. वायरल वीडियो के बाद लोग सवाल पूछने लगे कि आखिर पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारने का अधिकार किसने दिया ? एक पुलिसकर्मी की ऐसी हरकत अच्छा काम करने वाले पुलिसकर्मियों की छवि भी खराब करती है.ऐसी ही हरकतों से  लोगो में पुलिस के प्रति भय बढ़ता है. मधुबनी पुलिस ने आरोपी सब इंस्पेक्टर को सजा देकर पुलिस की अच्छी छवि को बरकरार रखने की कोशिश की है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news