संवाददाता अशोक कर्ण, मधुबनी: बिहार के मधूबनी में जमीनी विवाद में खूनी लड़ाई का मामला सामने आया है.मधुबनी जिला के फुलपरास के सुदई रुपौली गांव में जमीनी विवाद को दो भाइयों के बीच ही गोली चल गई है .

ये भी पढ़ें: kaimur land dispute : जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, इलाज के दौरान युवक की मौत
लड़ाई के दौरान दोनो भाई ही दो खेमे में बंच गये और एक दूसरे पर फायरिंग शुरु कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कई राउंड गोलियां चलीं. फायरिंग में जिसमें मां एक भाई के बेटे को गोली लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. तीन लोग गंभार रुप से घायल है. सभी घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही फुलपरास थाना पुलिस जुट गई है अभी तक किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई है.