सोमवार को जेएमएम गठबंधन ने झारखड़ विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया. सत्तारूढ़ गठबंधन को 81 सदस्यीय सदन में एक मनोनीत सदस्य सहित 47 वोट मिले. जबकि विपक्षी एनडीए गठबंधन को 29 वोट मिले. विश्वास मत जीतने के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने कहा, “हेमंत सोरेन ने जो भी योजनाएं तय की हैं उसको हम तीव्र गति से शुरू करेंगे। प्रदेश की जनता के हित में जो भी होगा हम करेंगे…2-3 दिनों में मंत्रिमंडल का विस्तार होगा.”
#WATCH रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने कहा, “हेमंत सोरेन ने जो भी योजनाएं तय की हैं उसको हम तीव्र गति से शुरू करेंगे। प्रदेश की जनता के हित में जो भी होगा हम करेंगे…2-3 दिनों में मंत्रिमंडल का विस्तार होगा।” pic.twitter.com/Ajq5eiMZ8H
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2024
हेमंत सोरेन के समर्थन में हुई नारेबाज़ी
झारखंड विधानसभा में विश्वास हासिल करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जब राज्य विधानसभा से बाहर निकले तो उनके समर्थन में जमकर नारेबाज़ी हुई. ईडी की गिरफ्तार किए जाने के बाद हेमंत सोरेन फ्लोर टेस्ट में सामिल होने पहुंचे थे और फ्लोर टेस्ट के बाद ईडी उन्हें वापस अपने कार्यालय ले गई. आपको बता दें फ्लोर टेस्ट के दौरान दिए भाषण में हेमंत सोरेन ने बीजेपी का करारा वार करते हुए चुनौती दी कि अगर सदन के पटल पर पेपर रख बीजेपी ये साबित कर दे कि जमीन उनके नाम है तो वो राजनीति से सन्यास ले लेंगे और झारखंड़ भी छोड़ देंगे.
#WATCH रांची | झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन फ्लोर टेस्ट में भाग लेने के बाद राज्य विधानसभा से बाहर निकले।
चम्पाई सोरेन के नेतृत्व वाली झारखंड सरकार ने 47 विधायकों के समर्थन से विश्वास मत जीत लिया। pic.twitter.com/1tej63SDtd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2024
हमारे पास 47 विधायक हैं… आज वही बहुमत साबित हुआ
झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम ने कहा, “फ्लोर टेस्ट में वही हुआ जो हमने सोचा था. हम पहले दिन ही समर्थन पत्र लेकर राज्यपाल के पास पहुंचे थे. हमने उन्हें बताया था कि 43 ने इस पर हस्ताक्षर किए हैं और हमारे पास 47 विधायक हैं… आज वही बहुमत साबित हुआ…”
#WATCH रांची | झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम ने कहा, “फ्लोर टेस्ट में वही हुआ जो हमने सोचा था। हम पहले दिन ही समर्थन पत्र लेकर राज्यपाल के पास पहुंचे थे। हमने उन्हें बताया था कि 43 ने इस पर हस्ताक्षर किए हैं और हमारे पास 47 विधायक हैं… आज वही बहुमत साबित हुआ…” pic.twitter.com/dYQJCkt899
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2024
भाजपा ने जो साजिश लोकतंत्र के मंदिर में बेनकाब हो गई
रांची: झारखंड विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के बाद झारखंड सरकार में मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा, “भाजपा ने जो साजिश रची थी वह आज लोकतंत्र के मंदिर में बेनकाब हो गई…ये(भाजपा) विधायकों को डरा, धमका, अपमानित, प्रताड़ित कर, कोई अप्रिय घटना कर के ये राज्य को राष्ट्रपति शासन की ओर ले जाना चाहते थे लेकिन यह जनता के लिए, जनता द्वारा चुनी हुई लोकतांत्रिक सरकार है. यह सरकार मजबूती से खड़ी थी और खड़ी रहेगी… ”
#WATCH रांची: झारखंड विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के बाद झारखंड सरकार में मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा, “भाजपा ने जो साजिश रची थी वह आज लोकतंत्र के मंदिर में बेनकाब हो गई…ये(भाजपा) विधायकों को डरा, धमका, अपमानित, प्रताड़ित कर, कोई अप्रिय घटना कर के ये राज्य को राष्ट्रपति शासन की ओर… pic.twitter.com/bde1NxuvpR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2024
आपको बता दें 31 जनवरी को हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद 2 फरवरी को चंपाई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. हेमंत सोरेन को ईडी ने 2009 में एक जबरन ज़मीन हथियाने के मामले में गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें-Congress: झारखंड के बाद बिहार में भी कांग्रेस ने अपने विधायक भेजे तेलंगाना, बीजेपी…