Akshay Kumar फिल्मों के अलावा म्यूजिक वीडियोज के जरिये भी दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं. बॉलीवुड के स्टार अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं. अक्षय कुमार बॉलीडुड के उन कलाकरों में से एक हैं जो जानते हैं कि कैसे दर्शकों के दिलों पर राज करना है. इसकी ही एक और बानगी उनके आने वाले म्यूजिक वीडियो में दिखेगी.

Akshay Kumar का म्यूजिक वीडियो कल होगा रीलीज
अक्षय कुमार का महादेव लुक और ‘शंभू’ का मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है. इस टीजर में आप एक्टर का विकराल तो कभी खुशमिजाज ‘शंभू’ अवतार देखने वाले हैं. अक्षय ने अपने इस लुक से फैंस का दिल जीत लिया है. लोगों को उनके इस म्यूजिक वीडियो के रिलीज होने का इंतजार है. इस बार महाशिवरात्रि 2024 में ये गाना धूम मचाने वाला है. यह गाना 5 फरवरी 2024 यानी कल रिलीज को रहा है .
ये भी पढ़ें: कितनी दौलत की मालकिन थीं Poonam Pandey, लग्जरी कारों की शौकीन, रियलिटी शो से बनाए पैसे
अक्षय कुमार ने X पर टीजर किया अपलोड
जय महाकाल 🙏🏻
"SHAMBHU" song video releasing on 5th February, 2024. #Shambhu pic.twitter.com/3eGZo70tiV
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 3, 2024
ये भी पढ़ें :-Sri Krishna Janmabhoomi मथुरा में श्रीकेशव देव मंदिर तोड़कर बनाई गई थी मस्जिद, RTI में पूछे सवाल का ASI ने दिया जवाब
अक्षय ने एक्स पर टीजर अपलोड किया और लिखा, “जय महाकाल. “शंभु” गाने का वीडियो 5 फरवरी 2024 को रिलीज होगा.” फैंस 5 फरवरी को म्यूजिक वीडियो के प्रीमियर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये इस साल का अक्षय कुमार का पहला प्रोजेक्ट है. ‘शंभू’ को अक्षय कुमार, सुधीर यदुवंशी और विक्रम मॉन्ट्रोज ने मिलकर गाया है.