Monday, March 10, 2025

Nalanda तेज रफ्तार का कहर, स्कूली छात्रा की बस से कुचला कर मौत ,नाराज ग्रामीणों ने फूंक डाली बस

संवाददाता मो. महमूद आलम,नालंदा : Nalanda से आज एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां तेज़ रफ़्तार का कहर देखने को मिला है. ट्यूशन जा रही छात्रा को तेज रफ़्तार बस ने उसे रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही छात्रा की मौत हो गई.  घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने पहले चालक को पीटा फ़िर बस में आग लगा दी. यह मामला दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दीपनगर बाजार की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया हैं.

Nalanda
                                                                       Nalanda

मृतका की पहचान नालंदा थाना क्षेत्र कमदारगंज गांव निवासी सुगन यादव की (14) वर्षीया पुत्री पुष्पा कुमारी के रूप में की गई है. घटना के संबंध में मृतका छात्रा के परिजनों ने बताया कि सुबह राजगीर-बिहार शरीफ मुख्य मार्ग पर सड़क हादसे में छात्रा की मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों ने रोड जाम कर चालक को बुरी तरह से पीटा.

Nalanda : पीड़ित परिवार को दिया जायेगा मुआवजा

किसी तरह पुलिस ने बस चालक को आक्रोशित ग्रामीणों के चंगुल से बचाकर अपने साथ इलाज के लिए ले गई है. वही मौक़े पर सदर डीएसपी नूरुल हक़ सहित दर्जनों की संख्या में पुलिस बल तैनात रही . कुछ घंटे बाद गुस्साए ग्रामीणों को पुलिस ने समझा बुझाकर जाम हटाया और दो दमकल की गाड़ियों से गाड़ी में लगी आग को बुझाया उन्होंने कहा कि दोषी चालक के विरुद्ध जल्द ही कार्रवाई जाएगी, साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : Nalanda : बैंक कैशियर के घर बुज़ुर्ग महिला को बंधक बनाकर भीषण डकैती

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news