Tuesday, January 27, 2026

Muzaffarpur में बदमाशों की हैवानियत, युवक की हत्या कर बीच चौराहे पर डेड बॉडी को फेंका

ब्यूरो रिपोर्ट,मुजफ्फरपुर :  Muzaffarpur में हत्याओं का दौर जारी है, दिन प्रतिदिन हत्याओं के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. ताजा मामला जिले के तुर्की ओपी थाना क्षेत्र के बड़ा सुमेरा गांव का है. जहां अज्ञात अपराधियों द्वारा युवक की हत्या करके उसकी डेड बॉडी को सुमेरा चौक के चौराहे पर फेक दिया. सुबह जब लोगों की नज़र डेड बॉडी पर पड़ी तो देखते ही लोगों में दहशत फ़ैल गयी और लोगों की वहा भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी.
Muzaffarpur
                                                                    Muzaffarpur

Muzaffarpur : मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी

मृतक युवक की पहचान तुर्की ओपी थाना क्षेत्र के सुमेरा गांव के निवासी नागेश्वर शाह के 26 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार के रूप में हुई हैं. पूरे मामले की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा तुर्की ओपी थाना के पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही तुर्की ओपी थाना अध्यक्ष रवि प्रकाश दल बल के साथ मौक़े पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं. वही मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंच कर मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें : केंद्र की मोदी सरकार ने किया है जम्मू कश्मीर का पुनर्निर्माण ,आतंकवाद और हिंसा का युग ही खत्म- Amit Shah केंद्रीय मंत्री

हालांकि हत्या करने की क्या वजह हैं इसका फिलहाल अभी तक पता नहीं चल पाया है. घटना को लेकर कोई भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है. वहीं पूरे मामले में पूछे जाने पर तुर्की ओपी थाना अध्यक्ष रवि प्रकाश ने बताया कि अज्ञात अपराधियों के द्वारा थाना क्षेत्र के बडा सुमेरा गांव में एक 26 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई है. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही हैं. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

Latest news

Related news