पटना, (अभिषेक झा), पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. सोमवार लालू यादव और मंगलवार को तेजस्वी यादव से पूछताछ के बाद बुधवार शाम राबड़ी आवास पर फिर पहुंची है ED की टीम.
सोमवार और मंगलवार को कर चुकी है पूछताछ
लैंड फॉर जॉब मामले में सोमवार को 9 घंटे आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव से पूछताछ और फिर मंगलवार को बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से 8 घंटे पूछताछ के बाद ईडी की टीम फिर राबड़ी देवी के आवास पहुंची है अभी ये साफ नहीं है कि ईडी की टीम यहां क्यों और किससे पूछताछ करने पहुंची है. इस मामले में लालू यादव के अलावा राबड़ी देवी, मीसा भारती और तेजस्वी यादव आरोपी हैं.
बच्चों की कोई गलती नहीं है- गोपाल मण्डल
इस बीच JDU विधायक गोपाल मण्डल ने लैड फॉर जॉब मामले में फंसे तेजस्वी यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जब नौकरी देकर जमीन ली गई थी तब तेजस्वी हॉस्टल में था उसको गलत फसाया जा रहा है बच्चे सबका दोष नहीं है. लालू राबड़ी दोषी हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि आज कोई हमको अगर करोड़ो रुपये देगा तो रखने में देरी नही करेंगे चाहे ED पूछे या CBI.
JDU विधायक गोपाल मण्डल ने लैड फॉर जॉब मामले में फंसे तेजस्वी यादव को लेकर कहा कि जब नौकरी देकर जमीन ली गई थी तब तेजस्वी हॉस्टल में था उसको गलत फसाया जा रहा है बच्चे सबका दोष नहीं है. लालू राबड़ी दोषी हो सकते हैं. #LandForJobScam #Bihar #BiharPolitics #BiharNews #TejashwiYadav pic.twitter.com/grwABqonud
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 31, 2024
तेजस्वी यादव के समर्थन में जेडीयू विधायक के ये बोल उस वक्त निकले है जब अभी रविवार को प्रदेश में सत्ता का परिवर्तन हुआ है और जेडीयू ने आरजेडी का हाथ छोड़ बीजेपी का दामन थामा है. ऐसे में गोपाल मण्डल के ये बोल उस खेल का हिस्सा तो नहीं जिसके होने का तेजस्वी दावा कर रहे थे.