Saturday, December 14, 2024

Manvendra Singh Car Accident : एक्सप्रेस-वे पर कैसे दुर्घटना की शिकार हुई मानवेंद्र सिंह की कार, CCTV सामने आया

अलवर :  दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे (Delhi-Mumbai Expressway) से आज सुबह एक दुखद खबर सामने आई, जिसमें पता चला कि पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे जसवंत सिंह के बेटे और सासंद मानवेंद्र सिंह की कार Manvendra Singh Car Accident सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई हैं. हादसा इतना भयानक था कि उसमें सासंद मानवेंद्र सिंह की पत्नी चित्रा सिंह की मौत हो गई औऱ मानवेंद्र सिंह खुद गंभीर रुप से घायल हैं.

Manvendra Singh Car Accident का सीसीटीवी वीडियो 

अब इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है जिसमें साफ पता चल रहा है कि कैसे हाइवे पर गकार अनियंत्रित हुई और सीधे सड़क से दूर एक दीवार से जाकर टकरा गई. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि शायद ड्राइवर को नींद की झपकी आने के कारण कार का संतुलन बिगड़ा,.जिस समय कार दुर्घनाग्रस्त हुई, उसकी रफ्तार 160 किलोमीटर प्रतिघंटा था. इतनी तेज रफ्तार में कार सड़क से नीचे की ओर उतरी और करीब 150 मीटर दूर ही एक दीवार से जाकर टकरा गई.

Manvendra Singh car accident delhi mumbai express way
Manvendra Singh car accident delhi mumbai express way

पेट्रेलिंग टीम का दावा -ड्राइवर की झपकी के काऱण हुई कार दुर्घटना ग्रस्त 

एक्सीडेंट साइट पर सबसे पहले पहुंचने वाली पेट्रोलिंग टीम के ऑफिसर संतराम गुर्जर ने बताया कि ऐसा लगा कि ड्राइवर को झपकी आई होगी, जिस समय एक्सीडेंट हुआ, कार की रफ्तार 160 किलोमीटर थी. संतराम के मुताबिक जिस समय घटना हुई सभी लोगों को नींद आ रही थी, इसी दौरान उसे भी झपकी आ गई और कार सड़क किनारे उतर गई.

ये भी पढ़े :- ED at Rabri Devi residence: अब क्यों पहुंची ED? लैंड फॉर जॉब मामले में JDU विधायक का बयान-तेजस्वी और बच्चों की गलती नहीं

पेट्रोलिंग टीम के अफसर संत राम ने बताया कि कार मानवेंद्र सिंह के ड्राइवर चला रहे थे, आगे की सीट पर उनके बेटे बैठे थे, वहीं पीछे की सीट पर मानवेंद्र सिंह अपनी पत्नी के साथ बैठे थे. हादसे के समय आगे की सीट का एयरबैंग खुल जाने की वजह से ड्राइवर और उनका बेटा सुरक्षित है, वहीं तेज रफ्तार कार के उछलने के कारण पीछे की सीट पर बैठे मानवेंद्र सिंह की पत्नी का सिर कार के दरवाजे में लगा और उनकी मौत हो गई, वहीं मानवेंद्र सिंह के पसली और हाथ में फ्रैक्चर हो गया. आनन फानन में पेट्रोलिंग टीम ने घायलों को अलवर के अस्पताल में पहुंचाया.

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर स्पीडोमीटर मशीन खराब

देश के व्यस्ततम एक्सप्रेसवे में से एक दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे को शुरु हुए अभी थोड़ा ही समय हुआ है लेकिन हालत ये है कि  हाइवे पर मौजूद स्पीडोमीटर खराब है. इस बात का खुलासा तब हुआ जब जांच टीम ने कार की की रफ्तार जानने के लिए NHAI में फोन किया.तब NHAI की तरफ से जवाब आया कि रफ्तार नापने वाली स्पीडोमीटर मशीन खराब है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news