Friday, October 3, 2025

किसके हाथों होगा Noida Film City का निर्माण? अक्षय कुमार से लेकर बोनी कपूर भी हुए शामिल

- Advertisement -

नोएडा एयरपोर्ट के पास Noida Film City उत्तर प्रदेश के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है. अक्षय कुमार की कंपनी समेत तीन अन्य कंपनियों की बिडिंग को अनुमति मिल गई है. अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि अक्षय कुमार की कंपनी, टी-सीरीज , फिल्म निर्माता बोनी कपूर और निर्माता केसी बोकाडिया के समर्थन वाली चार कंपनियों को धन सबंधी मूल्यांकन के अंतिम दौर में प्रवेश दे दिया गया है. ये सभी कंपनियां नोएडा एयरपोर्ट के पास इंटरनेशनल फिल्म सिटी के डेवलपमेंट के प्रोजेक्ट पर काम करेंगी.

Noida Film City को बनाने की रेस में अक्षय कुमार से लेकर बोनी कपूर भी शामिल,
                  Noida Film City को बनाने की रेस में अक्षय कुमार से लेकर बोनी कपूर भी शामिल

सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, सुपरसोनिक टेक्नोबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड, बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी और 4 लायंस फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड ने फिल्म सिटी के इस रेस में शामिल है. इन कंपनियों ने शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के सामने इस ग्रीनफील्ड प्रॉजेक्ट के लिए प्रजेंटेशन दिया. अब ये सभी कंपनियां फिल्म सिटी के डेवलपमेंट को लेकर आगे का काम संभालेगी.

Noida Film City के डेवलपर के लिए 30 जनवरी को लगेगी बोली

अधिकारियों ने बताया कि सुपरसोनिक टेक्नोबिल्ड से जुड़े अक्षय कुमार वर्चुअली इस मीटिंग मे जुड़े, जबकि बोनी कपूर प्रेजेंटेशन के दौरान ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी ऑफिस में खुद मौजूद थे. इस परियोजना के लिए  चार कंपनियों सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज, फोर लायन्स फिल्म्स प्रा. लि., बेव्यू प्रोजक्टस, सुपरसोनिक टेक्नोबिल्ड प्रा. लि. ने आवेदन जाला है .  ओएसडी शैलेन्द्र भाटिया ने बताया कि सभी चारों कंपनियां तकनीकी मूल्यांकन में सफल रही हैं. अब इंटरनेशनल फिल्म सिटी के डेवलपर के लिए वित्तीय बोली 30 जनवरी की दोपहर से शुरु हो गई है .

ओएसडी शैलेन्द्र भाटिया ने बताया कि फिल्म सिटी को पीपीपी मॉडल पर विकसित किया जा रहा है. राज्य सरकार को सबसे अधिक राजस्व हिस्सेदारी की पेशकश करने वाली कंपनी को ग्रीनफील्ड परियोजना के लिए डेवलपर के रूप में चुना जाएगा. वित्तीय बोली खुलने के बाद चयनित कंपनी का प्रस्ताव राज्य सरकार को अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा. मंजूरी मिल जाने के बाद जमीन आवंटित कर दी जाएगी और परियोजना के निर्माण के लिए काम शुरू हो जाएगा.

ये भी पढ़ें : BIGG BOSS 17: मुनव्वर ने कहा- ‘बेटे को बोलूंगा मैंने गलत किया तुम कभी मत करना

यमुना एक्सप्रेसवे के साथ 1000 एकड़ जमीन पर बनने वाला है प्रॉजेक्ट

बता दें कि उत्तर प्रदेश का ये प्रॉजेक्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पसंदीदा प्रोजेक्ट में से एक है जिसे नोएडा के पास यमुना एक्सप्रेसवे के साथ 1000 एकड़ जमीन पर बनाया जाना है. यूपी का ये भव्य प्रॉजेक्ट नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी के सेक्टर 21 में मौजूद है. इस प्रॉजेक्ट के लिए 30 सितंबर 2023 को बोली लगाई गई थी और अंतिम तिथि 5 जनवरी, 2024 थी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news