Thursday, January 29, 2026

Lalu Yadav: ईडी पूछताछ को 5 घंटे पूरे, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी, पटना दफ्तर के बाहर बढ़ी सुरक्षा, CRPF भी तैनात

पटना, (अभिषेक झा, ब्यूरो चीफ) बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक आरजेडी सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव की गिरफ्तारी हो सकती है. पटना में ED ऑफिस के बाहर पुलिसकर्मी की तादाद बढ़ा दी गई है, CRPF के भी 20 जवान ED ऑफिस के बाहर पहुंच गए हैं.

सुबह 11 बजे लालू पहुंचे थे ईडी दफ्तर

नीतीश कुमार की NDA के साथ ताजपोशी के बाद अब ऐसी खबर आ रही है की आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव की गिरफ्तारी हो सकती है. लालू सोमवार सुबह अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के साथ ईडी दफ्तर पहुंचे थे. लालू के ईडी दफ्तर पहुंचने से पहले ही वहाँ आरजेडी के कार्यकर्ता मौजूद थे. लालू के वहां पहुंचने पर जमकर नारेवाजी भी हुई.

पूछताछ को पूरे हुए 5 घंटे

लालू प्रसाद यादव से तकरीबन 5 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद ED कार्यालय के बाहर अचानक भारी तादाद में पुलिस बल बढ़ा दी गई है. साथ ही CRPF के 20 जवान ईडी कार्यालय पहुंचे हैं. प्रशासनिक गतिविधि और हलचल को देखकर ये कयास लगाए जा रहे हैं लैंड फॉर जॉब मामले में जारी पूछताछ के बाद लालू यादव की गिरफ्तारी हो सकती है. हालांकि इस संदर्भ में अभी तक कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

खाना और दवा लेकर पहुंची थी लालू की बेटी

इस बीच सुबह लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने आरोप लगाया था कि ईडी पूछताछ के दौरान लालू के सहायक को भी साथ रहने की इजाज़त नहीं दी गई है. उन्होंने कहा था कि उनके पिता की तबीयत खराब है. वो बिना मदद के उठ-बैठ भी नहीं पा रहे हैं. वहीं दोपहर में फिर मीसा भारती खाना और दवा लेकर ईडी कार्यालय पहुंची थी.

ये भी पढ़ें-नए लुक और ADAS फीचर्स के साथ आ गया Hyundai Creta N Line, Seltos और Vitara इसके सामने हुए फीके

Latest news

Related news