Thursday, January 29, 2026

नए लुक और ADAS फीचर्स के साथ आ गया Hyundai Creta N Line, Seltos और Vitara इसके सामने हुए फीके

कार बाजार : Hyundai Creta N Line आ गया है अब आम सड़को पर बिजलियाँ गिराने, अपने नए लुक और ADAS फीचर्स के साथ, इसके सामने Seltos और Vitara भी नहीं टिक पाएंगी. हालांकि इस साल इसे लाया गया है. क्रेटा हुंडई की देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक है. इसने कंपनी को भारत में स्थापित होने में मदद की है.

 Hyundai Creta N Line
                                                           Hyundai Creta N Line

यही कारण है कि इस कार को लेकर कंपनी हमेशा कुछ नया करने को तैयार रहती है. अब हुंडई क्रेटा के N Line वेरिएंट को भी लाने की तैयारी की जा रही है.

ग्राहकों को प्रीमियम कार वाली मिलेगी फीलिंग

हाल ही में सड़क पर Creta N Line को देखा गया है. ब्लू कलर में दिख रही यह क्रेटा लाल स्ट्रिप के साथ बहुत ही खूबसूरत लग रही है. हुंडई के एन लाइन वेरिएंट में हमें यह लाल पट्टी देखने को मिलती ही है. हालांकि क्रेटा पर यह काफी ज्यादा जच रही है. लुक में इसके अलावा हमें कुछ और बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. हालांकि इसके इंटीरियर में हमें काफी कुछ नया मिलेगा. क्रेटा ऑनलाइन के फीचर्स को अपग्रेड किया जाएगा. कंपनी का प्लान है कि इसमें बैठते ही ग्राहकों को प्रीमियम कार वाली फीलिंग आए.

ये भी पढ़ें : Tata Group 3000 कर्मचारियों की कर सकता है छंटनी,कभी भी हो सकता है ऐलान

Hyundai Creta N Line के फीचर्स होंगे जबर्दस्त

Hyundai Creta N Line के फीचर्स काफी जबरदस्त होने वाले हैं. दिखने में यह जितनी कूल लगती है, इसके फीचर्स उतने ही एडवांस होने वाले हैं. इसमें आपको पैरालंपिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, एबीएस, ADAS बड़ा म्यूजिक सिस्टम, ऑटोमेटिक एसी, ऑटो विंडो, एयरबैग, बड़ा बूट स्पेस, अच्छा लेकर रूम और रीक्लिनिंग वाले सीट्स दिए गए हैं. यह एसयूवी लाजवाब फीचर्स के साथ आती है. इसमें आपको जबरदस्त कंफर्ट भी मिलेगा जो भी आज के समय बजट में एक लग्जरियस कर को ढूंढ रहा है. उसके लिए यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है.

Latest news

Related news