पटना, (अभिषेक झा-ब्यूरो चीफ), सोमवार का दिन लालू परिवार के लिए बुरी खबर लेकर आया. सत्ता के जाते ही परिवार ईडी जांच के शिकंजे में कसा गया है. सुबह पहले ईडी की टीम पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पहुंची और लालू यादव से पूछताछ की. फिर पहले से जारी समन के चलते नौकरी के बदले जमीन घोटाला के मामले में पूछताछ का सामना करने लालू यादव पटना में ईडी दफ्तर पहुंचे
आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव ED दफ्तर पहुंचे हैं.
ईडी दफ्तर के बाहर आरजेडी कार्यकर्ताओं की नारेबाजी की, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ED कार्यालय पहुंचे. वहां पहले से बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता मौजूद थे और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे.
#WATCH पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ED कार्यालय पहुंचे। यहां बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता मौजूद हैं और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।
वह नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में ED के सामने पेश हो रहे हैं। pic.twitter.com/kNEwWXShHv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2024
जब भी कोई एजेंसी बुलाती है तब हमारा परिवार जाता है-मीसा भारती
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को ED द्वारा समन भेजे जाने पर उनकी बेटी मीसा भारती ने कहा, “इसमें कोई नई बात नहीं है…देश में जो भी विपक्ष में है और उनके(भाजपा) साथ नहीं आ रहा, उन्हें समन भेज दिया जाता है. जब भी कोई एजेंसी बुलाती है तब हमारा परिवार जाता है और उनके सवालों का जवाब देते हैं.”
#WATCH राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को ED द्वारा समन भेजे जाने पर उनकी बेटी मीसा भारती ने कहा, “इसमें कोई नई बात नहीं है…देश में जो भी विपक्ष में है और उनके(भाजपा) साथ नहीं आ रहा, उन्हें समन भेज दिया जाता है। जब भी कोई एजेंसी बुलाती है तब हमारा परिवार जाता है और उनके सवालों… pic.twitter.com/kIuDCY4Ig9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2024
डेढ़ साल के अंदर करोड़पति कैसे बनते हैं-सम्राट चौधरी
वहीं रविवार को शपथ लेकर डिप्टी सीएम बने सम्राट चौधरी ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को ED कार्यालय के समक्ष पेश होने पर कहा,”… देश की जनता जानती है कि ये भ्रष्टाचारी लोग हैं. भ्रष्टाचार इनके लिए गहना है… मैं तेजस्वी यादव से आग्रह करना चाहता हूं कि वे बिहार के युवाओं को ये तंत्र बता दें कि डेढ़ साल के अंदर करोड़पति कैसे बनते हैं.”
#WATCH पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को ED कार्यालय के समक्ष पेश होने पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “… देश की जनता जानती है कि ये भ्रष्टाचारी लोग हैं। भ्रष्टाचार इनके लिए गहना है… मैं तेजस्वी यादव से आग्रह करना चाहता हूं कि वे बिहार के… pic.twitter.com/dcbX9ZaRSv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2024