पटना :पटना में तमाम सियासी उठापटक के बीच ये बड़ी खबर निकल कर आ रही है कि सीएम नीतीश कुमार जेडीयू राजद सरकार से किसी भी समय इस्तीफा दे सकते हैं. ये इस्तीफा आज से लेकर कल तक किसी भी समय हो सकता है. सूत्रों से खबर है कि इस्तीफे के तुरंत बाद कल यान रविवार को ही नीतीश कुमार फिर से 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस बीच जेडीयू के प्रवक्ता और बड़े नेता नीरज कुमार ने आरोप लगाया कि आरजेडी का नेतृत्व बेचैन है. आ
जेडीयू नेता नीरज के बदले सुर-राजद के नेताओं की आदत थी नौकरी के बगले जमीन लेने की, नीतीश जी की सरकार में राजद को ये करने का मौका नहीं मिला, इसलिए राजद के लोग नीतीश जी के खिलाफ अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं #BiharPolitics #Bihar pic.twitter.com/mawNN58s6w
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 27, 2024
सचिवालय की रविवार की छुट्टी रद्द
अभी अभी जानकारी आ रही है कि बिहार के सचिवालय में होने वाले साप्ताहिक रविवार की छुट्टी को कर दिया गया है. रविवार की छुट्ची रद्द कर दिये जाने के बाद ये साफ हो गया है कि कल ही शपथ ग्रहण होगा.
ये भी पढ़ें:- भाजपा से Nitish Kumar की Love-Hate स्टोरी, अटल बिहारी से नरेंद्र मोदी तक, नीतीश 8 बार बन चुके हैं सीएम
RJD विधायकों ने की तेजस्वी यादव से सरकार से समर्थन वापस लेने की मांग-सूत्र
इस बीच ये भी खबर है कि राजद के विधायको के साथ आज जो महत्वपूर्ण बैठक तेदस्वी यादव के सरकारी अवास पर हो रही थी, वहां विधायकों ने तेजस्वी यादव को कहा कि सरकार से समर्थन वापस लें.