Friday, April 25, 2025

Bihar Politics : नीतीश कुमार आज से कल तक में दे सकते हैं इस्तीफा,रविवार को फिर से शपथ ग्रहण की तैयारी

पटना :पटना में तमाम सियासी उठापटक के बीच ये बड़ी खबर निकल कर आ रही है कि सीएम नीतीश कुमार जेडीयू राजद सरकार से किसी भी समय इस्तीफा दे सकते हैं. ये इस्तीफा आज से लेकर कल तक किसी भी समय हो सकता है. सूत्रों से खबर है कि इस्तीफे के तुरंत बाद कल  यान रविवार को ही नीतीश कुमार फिर से 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस बीच जेडीयू के प्रवक्ता और बड़े नेता नीरज कुमार ने आरोप लगाया कि आरजेडी का नेतृत्व बेचैन है. आ

सचिवालय की रविवार की छुट्टी रद्द

अभी अभी जानकारी आ रही है कि बिहार के सचिवालय में होने वाले साप्ताहिक रविवार की छुट्टी को कर दिया गया है.  रविवार की छुट्ची रद्द कर दिये जाने के बाद  ये साफ हो गया है कि कल ही शपथ ग्रहण होगा.

ये भी पढ़ें:- भाजपा से Nitish Kumar की Love-Hate स्टोरी, अटल बिहारी से नरेंद्र मोदी तक, नीतीश 8 बार बन चुके हैं सीएम

RJD विधायकों ने की तेजस्वी यादव से सरकार से समर्थन वापस लेने की मांग-सूत्र

इस बीच ये भी खबर है कि राजद के विधायको के साथ आज जो महत्वपूर्ण बैठक तेदस्वी यादव के सरकारी अवास पर हो रही थी, वहां विधायकों ने तेजस्वी यादव को कहा कि सरकार से समर्थन वापस लें.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news