कुछ दिनों पहले गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे से पहले बिहार,महाराष्ट्र समेत पूरे देश के 15 राज्यों में ईडी और एनआईए ने PFI के 93 ठिकानों पर छापा मारा था.उन पर फंड में गड़बड़ी और बड़े लोगों की हत्या की साजिश का आरोप था. इस दौरान 45 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था.
PFI के जिनलोगों को गिरफ्तार किया गया था उनसे पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है. एटीएस सूत्रों के मुताबिक PFI के निशाने पर RSS सहित BJP के कई बड़े नेता थे .उनको टारगेट करने की रणनीति पर PFI कैडर काम कर रहा था.
एटीएस के अधिकारी ने एक और खुलासा किया है की नागपुर का संघ मुख्यालय भी PFI के निशाने पर था. PFI के जिन लोगों की गिरफ्तारीं की गई है उनसे पूछताछ में ये जानकारी एटीएस को मिली है.
पिछले हफ्ते ही महाराष्ट्र में भी एनआईए,ED और एटीएस ने कई शहरों में छापेमारी की थी और 20 लोगों को गिरफ्तार किया था.इन्ही लोगों ने पूछताछ में ये सनसनीखेज खुलासा किया है.