बिहार में सत्ता परिवर्तन की खबरों के बीच आरजेडी अभी भी नीतीश कुमार से साथ देने की उम्मीद लगाए बैठी है. पटना में जहां नेता खमोश है वहीं दिल्ली से पटना पहुंचे राजद सांसद मनोज कुमार झा ने बिहार की वर्तमान राजनीतिक स्थिति और INDIA गठबंधन पर कहा, “…9 अगस्त 2022 को जब ये गठबंधन बना तब इसकी बुनियाद की ईंट लालू यादव, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने रखी. इस ईंट की तासीर थी कि हमें भाजपा की भय, भूख और घृणा वाली राजनीति को विराम देना है… मुख्यमंत्री(नीतीश कुमार) भी टेलीविज़न देख रहे होंगे। मुझे यकीन है कि वे शाम तक इसका खंडन कर देंगे…”
#WATCH पटना: बिहार की वर्तमान राजनीतिक स्थिति और INDIA गठबंधन पर राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, “…9 अगस्त 2022 को जब ये गठबंधन बना तब इसकी बुनियाद की ईंट लालू यादव, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने रखी। इस ईंट की तासीर थी कि हमें भाजपा की भय, भूख और घृणा वाली राजनीति को विराम… pic.twitter.com/0Du2HXK7sr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2024
शाम चार बजे का है सबको इनतज़ार
आरजेडी भले कुछ कहें लेकिन बिहार की राजनीति पर नज़र रखने वाले लोगों को शाम का इंतजार है. सूत्रो के हवाले से खबर है कि शाम सीएम नीतीश कुमार Bihar Nitish Kumar राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात कर सकते हैं. जेडीयू ने आज शाम 4 बजे अपने सभी विधायकों को पटना बुलाई है.
Bihar Nitish Kumar ने जेडीयू के विधायकों को बुलाया पटना
कल यानी गुरुवार से ही पटना से लेकर दिल्ली तक बीजेपी और जेडीयू के नेताओं की मुलाकात और बैठकों का दौर जारी है. इस बीच बीजेपी के बड़े नेता और बिहार से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने एक बड़ा बयान दिया है. सुशील मोदी ने कहा कि राजनीतिक में किसी भी पार्टी के लिए दरवाजा बंद नहीं है. पर्दे पर कुछ भी हो सकता है लेकिन कुछ भी बताना अभी जल्दबाजी होगी. केंद्रीय नेतृत्व फैसला लेगी.
बिहार में जेडीयू एनडीए का फार्मूला
सूत्रों के हवाले से खबर है कि बिहार में एनडीए के साथ मिलकर सरकार बनाने पर जेडीयू और बीजेपी के बीच समझौता हो गया है. खबर है कि समझौते के मुताबिक राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही रहैंगे, वहीं डिप्टी सीएम के लिए बीजेपी से दो नाम होंगे. खबर है कि नीतीश कुमार एनडीए के साथ मिलकर 28 जनवरी को एक बार फिर से शपथ ले सकते हैं. एनडीए के साथ आने के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ही रहेंगे.दो डिप्टी सीएम होंगे जो भाजपा कोटे से होंगे