पटना, (अभिषेक झा-ब्यूरो चाफ): आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव की बेटी ने एक के बाद एक तीन ट्वीट कर बिहार की सर्दी में राजनीतिक पारा बढ़ा दिया है. रोहिणी आचार्य ने एक्स पर एक के बाद एक तीन पोस्ट किए जिसमें उन्होंने बिना नाम लिए बिहार के मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है. रोहिणी के पोस्ट पढ़ने पर साफ होता है कि वो गुरुवार को नीतीश कुमार के परिवारवाद वाले बयान का जवाब दे रही हैं.
रोहिणी ने लगाई आरजेडी-जेडीयू रिश्तों में आई खटास पर मुहर
लालू यादव की चहेती बेटी रोहिणी आचार्य अकसर एक्स के जरिए बिहार की राजनीति पर अपने विचार साझा करती रहती है. अकसर वो अपने पोस्ट के जरिए अपने भाई और पार्टी दोनों का बचान करती या बढ़ाई करती नज़र आती हैं.
लेकिन शुक्रवार को उनके एक के बाद एक एक्स पर किए तीन पोस्ट ने बिहार की राजनीति में हलचल बढ़ा दी. आरजेडी और जेडीयू के रिश्तों में खटास की जो खबरें आ रही थी रोहिणी ने उनपर मोहर लगाते हुए सीएम नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया है.
रोहिणी ने पोस्ट में साधा नीतीश कुमार पर निशाना
रोहिणी आचार्या ने एक्स पर किए पोस्ट में लिखा, “समाजवादी पुरोधा होने का करता वही दावा है हवाओं की तरह बदलती जिनकी विचारधारा है..” इसके साथ ही उन्होंने एक और पोस्ट में लिखा “खीज जताए क्या होगा जब हुआ न कोई अपना योग्य विधि का विधान कौन टाले जब खुद की नीयत में ही हो खोट.” रोहिणी के पोस्ट से ये साफ है कि उनका निशाना बीजेपी पर नहीं बल्की अपनी ही पार्टी के सरकार के मुखिया नीतीश कुमार पर है. रोहिणी ने लिखा, “अक्सर कुछ लोग नहीं देख पाते हैं अपनी कमियां लेकिन किसी दूसरे पे कीचड़ उछालने को करते रहते हैं बदतमीजियां..”
नीतीश ने साधा था परिवार पर निशाना, मंच पर बैठे थे तेजस्वी यादव
असल में रोहिणी के ये पोस्ट नीतीश कुमार के परिवारवाद को लेकर दिए बयान का जवाब माने जा रहे है. गुरुवार को बिहार में जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100 वीं जयंती के मौके पर पटना के वेटनरी ग्राउंड में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने परिवारवाद पर बड़ा हमला बोला था.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि “आजकल राजनीति में लोग अपने परिवार को ही आगे बढ़ाते हैं , लेकिन कर्पूरी ठाकुर जी ने कभी नहीं बढ़ाया. कर्पूरी ठाकुर जी से सीख कर ,उनके नक्शे कदम का अनुकरण करते हुए हमने भी अपने परिवार को आगे नहीं बढ़ाया.”
वैसे तो नीतीश कुमार ने अपने इस एक बयान से आरजेडी, कांग्रेस और बीजेपी तीनों पर निशाना साधा. नीतीश कुमार के इस बयान में नाम नहीं लेने से इसके चपेटे में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी, लालू यादव के बेटे और बिहार क डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी सभी आ गए थे. लेकिन क्योंकि उस वक्त मंच पर तेजस्वी मौजूद थे इसलिए ऐसा कहा जाने लगा की नीतीश ने तेजस्वी पर तंज कसा था.