नवादा,संवाददाता अमृत गुप्ता : बिहार में नवादा Nawada जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के मोती नगर केंदुआ गांव के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन की चपेट में आने से दो व्यक्ति की मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा गया. दोनों व्यक्ति हादसे के शिकार हो गए.
ये भी पढ़ें: घर में घुसकर दबंगों ने महिला सहित जेठ को मारपीट कर किया घायल, पीड़ितों ने एसपी से लगाई गुहार
मृतक की पहचान मोती नगर कैदुआ गांव निवासी कृष्ण राम और रामावतार राम के रूप में हुई है. घटना के बारे में बताया जा रहा कि दोनों व्यक्ति शौच करने के लिए रोड पर खड़े थे. तभी तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने दोनों व्यक्ति को रौंद दिया और फरार हो गया. दोनों व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई . फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है.