Thursday, April 24, 2025

बजट 2024 के लिए तैयारी पूरी , वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने निभाई Halwa Ceremony

दिल्ली:बजट 2024 के अंतिम चरण की तैयारी शुरू हो गई है.कल नॉर्थ ब्लॉक में हलवा सेरेमनी Halwa Ceremony
के साथ बजट प्रक्रिया शुरू हो गयी है.वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट की हलवा सेरेमनी की रस्म निभाते हुए सभी अधिकारियों को हलवा बांटा,कहा जाता है कि हलवा सेरेमनी के बाद से बजट की छपाई शुरू हो जाती है.

Halwa Ceremony में मंत्रालय के कई अधिकारी मौजूद रहे

पिछले 3 साल पेपरलेस बजट पेश किया गया. इस बार भी इसे पेपरलेस तरीके से ही किया जाएगा .वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी. इस बार का बजट वोट ऑन अकाउंट होगा. बुधवार को नॉर्थ ब्लॉक में हलवा बनाने की रस्म का आयोजन किया गया. इस मौके पर मंत्रालय के कई अधिकारी मौजूद रहे, आमतौर पर हलवा बनाने की रस्म में बजट बनाने में काम करने वाले अधिकारी ही करते हैं.24 जनवरी से करीब 100 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी वित्त मंत्रालय में बजट बनाने में लगे हैं. बजट पेश होने तक यह अधिकारी और कर्मचारी 24 घंटे नॉर्थ ब्लॉक के कमरे में बंद रहेंगे .बजट पेश होने के बाद ही नॉर्थ ब्लॉक से बाहर जाने की इजाजत मिलती है. बजट बनाने की प्रक्रिया बेहद गोपनीय होती है. इस प्रक्रिया के काफी जटिल होने के चलते ही हल्का माहौल बनाने के लिए ही हलवा सेरेमनी का आयोजन होता है.

गोपनीय तरह से होता है बजट का काम

बजट की तैयारी से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी 1 फरवरी तक पूरी दुनिया से कटे रहेंगे.वित्त मंत्री और बेहद वरिष्ठ अधिकारियों को ही अपने घर जाने की इजाजत होती है.बजट बनाने की प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा व्यवस्था काफी चाक चौबन्द होती है.किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वित्त मंत्रालय में नहीं होता.बजट बनाने में लगे कर्मचारी और अधिकारी किसी बाहरी व्यक्ति से भी नहीं मिल सकते,अगर किसी विजिटर का आना बहुत जरूरी है,तो उन्हें सुरक्षा कर्मियों की निगरानी में अंदर भेजा जाता है.बजट बनाने के दौरान अधिकारी और कर्मचारी मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करते हैं.मंत्रालय के अंदर कोई भी मोबाइल नेटवर्क काम नहीं करता है, केवल लैंडलाइन फोन के जरिए ही बातचीत होती है. जिन कंप्यूटरों पर बजट डॉक्यूमेंट होता है. उनसे इंटरनेट और NIC के सर्वर को डीलिंक कर दिया जाता है इस से किसी भी प्रकार की हैकिंग का डर नहीं रहता है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news