Thursday, February 6, 2025

IAS-BAS Transfer: बिहार में IAS-BAS अफसरों का ट्रांसफर, जानें अब कौन कहां गए

मंगलवार को बिहार में नीतीश कुमार सरकार ने बड़े पैमाने पर ट्रांसफर आदेश जारी किए हैं. जिनका ट्रांसफर हुआ है उनमें 26 भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और 18 बिहार प्रशासनिक सेवा (BAS) के अधिकारी हैं.

मंत्रियों के विभाग के बाद अधिकारियों का तबादला

बिहार में सत्ता परिवर्तन की खबरों के बीच पहले तीन मंत्रियों के विभागों में बदलाव किया गया और अब मंगलवार को बिहार और भारतीय प्रशासनिक सेवा के तीन दर्जन से ज्यादा अधिकारियों का तबादला किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इस बारे में अधिसूचना जारी कर इस बात की जानकरी दी है. इस ट्रांसफर पोस्टिंग में कई जिलों को नए उप विकास आयुक्त मिले हैं. इसके साथ ही कई अनुमंडल के एसडीओ के तबादले भी किए गए हैं. इसी कड़ी में वैशाली के डीडीसी चित्रगुप्त कुमार को दरभंगा का डीडीसी बनाया गया है.

जानिए किस आईएएस अफसर को मिली क्या जिम्मेदारी

बिहार सरकार के आदेश के बाद 26 आईएएस अफसरों का तबादला हुआ है. सचिन किशोरी चौधरी को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है तो सुरेश चौधरी को पंचायती राज विभाग का सचिव बनाया गया है. पशुपालन निदेशक के पद पर तरनजीत सिंह की पोस्टिंग हुई है. वहीं नालंदा में बंदोबस्त पदाधिकारी के रूप में उदिता सिंह को तैनात किया गया है. उद्योग और तकनीकी विभाग के नए सचिव बनाए गए है विशाल राज. तो आरिफ एहसान को संयुक्त सचिव नगर विकास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. उद्योग विभाग का संयुक्त सचिव योगेश कुमार सागर को बनाया गया है. वहीं गया बिहार आर्ट समिति के नए परियोजना निदेशक होंगे अनिल कुमार. नालंदा का नगर आयुक्त शिखर आनंद को बनाया गया है.

देखिए IAS अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट

Bihar Government IAS Tranfer list 2

देखिए BAS अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट

ये भी पढ़ें-Giriraj Singh ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद दिया बड़ा बयान

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news