Saturday, November 23, 2024

अयोध्या में श्री Ram Mandir की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर सिमरिया में जलाये गये एक लाख दीपमाला

संवाददाता धनंजय झा, बेगूसराय : भगवान राम मंदिर Ram Mandir के प्राण प्रतिष्ठा के बाद बिहार में काफी धूम रही. कई स्थानों पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए.डाकबंगला चौक के पास 51,000 दिये जलाये गए.इसके साथ ही शिवालय मंदिर चूड़ी मार्केट में भी दीपक प्रज्वलित किए गए.

Ram Mandir
Ram Mandir

Ram Mandir उत्सव में सिमरिया गंगा धाम पर एक लाख दीप जलाए गए

इसी क्रम में बेगूसराय में उत्तरमुखी सिमरिया गंगा धाम पर एक लाख दीप माला का आयोजन किया गया.इस दीप माला में सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी शामिल हुए.गंगा समग्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह उर्फ लल्लू बाबू और भाजपा के विधान पार्षद सर्वेश कुमार के नेतृत्व में यह दीप माला का आयोजन किया गया.इस आयोजन में हज़ारों की संख्या में रामभक्त शामिल हुए.पूरे घाट पर दीपक जलाये गए.दीपमाला के साथ ही मां गंगा की भव्य आरती की गई.

गिरिराज सिंह ने कहा आशीर्वाद पूरे देश के सनातनियों को मिलेगा

गिरिराज सिंह ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद सिमरिया में दीप ही दीप दिख रहे हैं.उन्होंने कहा प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद उनका आशीर्वाद पूरे देश के सनातनियों को मिलेगा.लोगों में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिला.लोग चौक-चौराहों पर नज़र आये.हाजीपुर में जगह जगह चौराहों पर LED टीवी का इंतजाम किया गया.लोग राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पल पल के साक्षी बने.डाक बंगला चौराहे पर राम मंदिर के आकार का रथ निकाला गया.इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी वहां पहुंचे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news