Saturday, November 15, 2025

Ram Mandir के बाद 25 फ़ीट के हनुमान Hanuman पहुंचे अमेरिका के न्यूजर्सी

- Advertisement -

अमेरिका:कल अयोध्या में राम मंदिर Ram Mandir में प्राण प्रतिष्ठा के बाद उद्घाटन भी हो गया.पूरे देश मे राममय माहौल रहा.राम जी की अद्भुत मूर्ति के दुर्लभ दर्शन से सभी खुश हो गए.राम जी की सुसज्जित मूर्ति बड़ी मनमोहक लग रही थी. वहीं अब राम मूर्ति के बाद उनके भक्त हनुमान Hanuman की मूर्ति चर्चा में बनी हुई है.

Ram Mandir
Ram Mandir

न्यूजर्सी में लगेगी हनुमानजी Hanuman की 25 फ़ीट की मूर्ति

अमेरिका के न्यूजर्सी में अब हनुमानजी Hanuman की 25 फ़ीट की मूर्ति चर्चा में बनी हुई है.ओम श्री साई बालाजी मंदिर और संस्कृति केंद्र के चेयरमैन सूर्यनारायण मृदुला ने कहा कि आज मोनरो के इतिहास में बहुत यादगार दिन है.यह 25 फ़ीट ऊंची प्रतिमा है. राम जी अयोध्या में लौटे हैं तो वहीं हनुमान जी भारत से मोनरो आये हैं. न्यूजर्सी के मोनरो के ओम श्री साईं बालाजी मंदिर और संस्कृति केंद में इस मूर्ति को लाया गया है.

अमेरिका की सबसे बड़ी इनडोर मूर्ति है Hanuman की

मंदिर ट्रस्ट के एक सदस्य ने कहा कि यह हमारे लिए मील का पत्थर है.भगवान राम के सबसे बड़े भक्त हनुमान Hanuman हैं और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले उनके भक्त अमेरिका की धरती पर पहुंचे हैं. हमारे लिए यह बहुत खुशी की बात है. हनुमान जी की यह मूर्ति 15 टन की है और यह अमेरिका की सबसे बड़ी इनडोर मूर्ति है.यह हमारे लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं है कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समय ही यह कार्यक्रम हो रहा है. हनुमान भगवान राम के सबसे बड़े भक्त थे.कलयुग में उन्हें चिरंजीवी भी कहा जाता है.

विदेशों में ऐसे मना रामलला के आने का जश्न

न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर अयोध्या में राम मंदिर  के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए भारतीय समुदाय के हजारों नागरिक उमड़े थे. इस दौरान टाइम्स स्क्वायर श्रीराम और राम मन्दिर की 3D तस्वीरें दिखाई गई थी.यहां पारंपरिक पोशाक में लोगों को भजन गाते और नाचते देखा गया.वॉशिंगटन डीसी के वर्जीनिया की फेयरफैक्स काउंटी में एसवी लोटस मंदिर में भी कार्यक्रम का आयोजन हुआ.इस दौरान कार्यक्रम में सिख, मुस्लिम और पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी नागरिकों सहति 2500 से अधिक लोग शामिल हुए.इस मौके पर लॉस एंजेलिस में कार रैली का आयोजन किया गया.जिसमें 250 काफिले की इस रैली में 1000 लोगो ने हिस्सा लिया.

अमेरिका और कनाडा में शुरू होगी पदयात्रा

अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के तुरंत बाद वर्ल्ड हिंदू काउंसिल ऑफ अमेरिका और कनाडा के विश्व हिंदू परिषद ने
अमेरिका और कनाडा के 1000 से भी ज्यादा मंदिरों की पदयात्रा शुरू करेगा. यह पदयात्रा मैसाचुसेट्स के ओम
हिंदू सेंटर से 25 मार्च से आरम्भ होगी.इस पदयात्रा में सुसज्जित वैन में श्रीराम,सीता,लक्ष्मण और हनुमान की मूर्तियों ले जाई जाएगी. यह पदयात्रा 45 दिनों की होगी.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news