Tuesday, March 11, 2025

Earthquake दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके,चीन नेपाल सीमा पर था केंद्र, झिंजियांग शहर में तीव्रता 7.2 दर्ज

दिल्ली और एनसीआर में 22 जनवरी की रात करीब 11.40 मिनट पर लोगों ने कंपन Earthquake महूसस किया. काफी देर तक कंपन Earthquake महसूस हुआ. दरअसल 22 जनवरी की रात 11. 39 मिनट पर चीन नेपाल बोर्डर पर Southern Xinjiang, China में भूकंप का तेज झटका महसूस का गया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.2 मापी गई.

Earthquake से भारत अफगानिस्तान नेपाल हिला 

भूकंप इतना जबर्दस्त है कि इसकी असर भारत अफगानिस्तान  तक महसूस किये गये. भूकंप का केंद्र Southern Xinjiang, China के पास बताया जा रहा है. उत्तर भारत मे भी कई स्थानों पर झटका इतना तेज महसूस किया गया कि लोग घरों से बाहर निकल आये.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news