Saturday, February 8, 2025

Nawada के सदर अस्पताल में डीएम- एसपी ने किया सीटी स्कैन का शुभारंभ

नवादा, सवांददाता- अमृत गुप्ता : Nawada में आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने संयुक्त रूप से सदर हॉस्पीटल में फीता काटकर सीटी स्कैन का शुभारम्भ किया. इस अवसर पर उन्होंने रोड दुर्घटना से लेकर सिटी स्कैन से जुड़ी कई बाते बताई. आईए जानते है उन्होंने क्या कहा ?

Nawada
                                                                Nawada

Nawada दो से चार घंटे में मिल जायेगा सीटी स्कैन

उन्होंने कहा कि रोड दुर्घटना वाले व्यक्तियों को सीटी स्कैन के माध्यम से बेहतर इलाज शीघ्र देना संभव हो सकेगा. सीटी स्कैन की वैज्ञानिक ढ़ंग से रिपोर्ट आने पर रोगियों की जान बचायी जा सकेगी. अल्ट्रासाउन्ड के लिए डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति की गयी है. यथाशीघ्र अल्ट्रासाउन्ड केन्द्र शुरू किया जायेगा. यह पीपी मोड पर काम करेगा, जहां न्यूनतम दर पर सीटी स्कैन की सुविधा प्रदान की जा रही है. दो से चार घंटे में सीटी स्कैन की रिपोर्ट मिल जायेगा.

उन्होंने प्रसव केन्द्र, जीविका दीदी की रसोई घर, आदि का निरीक्षण किया और सिविल सर्जन को सुव्यवस्थित करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए. एसएनसीयू (SNCU) के पास अत्याधुनिक ढ़ंग से और सुविधाओं से सुसज्जित प्रतीक्षालय बनाने का निर्देश दिया, जिसमें बच्चे के माता-पिता/अविभावक प्रतिक्षालय में आराम से बैठ सकें.

ये भी पढ़ें : Ramlala Pran Pratistha: अयोध्या में लगा सितारों का मेला, कोई हुआ भावुक तो किसी…

दीदी की रसोईघर के बारे में सिविल सर्जन को कहा गया कि एक और कमरे सुलभ करायें, जिससे कि बेहतर ढ़ंग से रसोई घर का संचालन हो सके. सिविल सर्जन ने बताया कि गुणवत्ता के साथ नास्ता और भोजन जीविका के द्वारा दिया जायेगा. निरीक्षण के समय उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, उपाधीक्षक, डीपीआरओ, डीआईओ, डॉक्टर्स और स्टॉफ  उपस्थित रहे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news