Thursday, February 6, 2025

Sunil Singh resigned : जेडीयू को बड़ा झटका, प्रदेश प्रवक्ता डॉ सुनील सिंह ने दिया इस्तीफा, कहा- आगे का दिशा निर्देश प्रभु श्री राम करेंगे

पटना, (ब्यूरो चीफ-अभिषेक झा) : पूरे देश में राममय माहौल है. अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हो रही है. अयोध्या नगरी से लेकर जनकपुर धाम तक माहौल भक्तिमय हो गया है. इसबीच बिहार की राजनीति में भी राम लहर का असर देखने को मिला है, जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. सुनील सिंह ने पार्टी को बड़ा झटका देते हुए अपना इस्तीफा दे दिया है.

पार्टी छोड़ने की वजह बताई व्यक्तिगत

सोमवार को जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता व‌ प्रख्यात चिकित्सक डॉक्टर सुनील सिंह ने‌ पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. डॉक्टर सुनील सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को अपना इस्तीफा भेज दिया है. वहीं डॉ सुनील सिंह ने जेडीयू पार्टी से इस्तीफा देने के बाद भारत नाउ से बात करते हुए कहा कि जेडीयू पार्टी से हम इस्तीफा दे दिए हैं. आज पूरा देश राममय है. इसलिए आज के इस्तीफे की मुख्य वजह और राजनीतिक बातें नहीं करेंगे. वैसे सुनिल सिंह ने जो इस्तीफे का पत्र पार्टी को भेजा है उसमें लिखा है कि वो व्यक्तिगत कारणों ने पार्टी छोड़ रहे है.

Resignation letter of JDU spokesperson Sunil Singh
Resignation letter of JDU spokesperson Sunil Singh

आगे कर्तव्य पथ का दिशा निर्देश प्रभु श्री राम करेंगे

जेडीयू से इस्तीफा देने के बाद डॉ. सुनील सिंह ने फेसबुक पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “ॐ श्री गणेशाय नमः आज पूरा भारतवर्ष राममय है. जय श्री राम के उद्घोष से, गीत-संगीत से सर्वत्र हर्षोल्लास है. जिनके नाम के जयकारे मात्र से हम भारतवासी स्वयं को धन्य अनुभव कर रहे है. मैं अकिंचन भी उन प्रभु श्री राम के समक्ष नतमस्तक हूँ. आज के पावन दिन प्रभु श्री राम जी के आदर्शो का अनुसरण करते हुए प्रभु श्री राम जी के आदेश से मैं अपनी जदयू की प्राथमिक सदस्यता एवं प्रवक्ता पद से त्यागपत्र को सार्वजनिक करता हूँ. आगे कर्तव्य पथ का दिशा निर्देश प्रभु श्री राम करेंगे. जय श्री राम !”

Sunil Singh facebook post
Sunil Singh facebook post

ये भी पढ़ें-Rahul Gandhi: असम में राहुल गांधी को श्री श्री शंकरदेव मंदिर में प्रवेश करने…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news