संवाददाता सुभाष शर्मा, दरभंगा: हर तरफ हर जगह हर किसी के मन में बस राम बसे हैं तो Darbhanga में भी रामभक्तों को केवल 22 जनवरी का इंतज़ार है कि कब रामलला अयोध्या में आए और राम जी के दर्शन कर सकें.

राम उत्सव संकीर्तन पदयात्रा मंच की ओर से राम दरबार चौक दरभंगा से भव्य पदयात्रा निकाली गई. इस मौके पर भव्य राम रथ पर बाल स्वरूप राम लक्ष्मण सीता हनुमान को बैठा पूजा अर्चना कर यह रथ यात्रा निकाली गई. इस यात्रा का शुभारम्भ दरभंगा के राम दरबार चौक से होते हुए पूरे शहर का भ्रमण नाचते गाते हुए.
ये भी पढ़ें: Alcohol and meat ban करने के आदेश, 22 जनवरी को छुट्टी के साथ ड्राई डे
शिव मंदिर कैंप टैंक के पास समाप्त किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाओं सहित राम भक्त उपस्थित थे. यात्रा का उद्देश्य 22 तारीख को रामलल्ला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए माहौल बनाना था. इस मौके पर बजरंग दल के राजीव प्रकाश मधुकर ने कहा कि भारत रामराज की ओर अग्रसर हो चुका है पूरा देश भगवा में हो गया है.
Darbhanga: 500 साल बाद हुआ रामभक्तों का सपना पूरा
500 साल के संघर्ष के बाद अयोध्या जी में भव्य राम मंदिर निर्माण हुआ है जिसमें 22 जनवरी 2024 को प्रभु राम लाल का प्राण प्रतिष्ठा कर विराजमान किया जाएगा. इस उपलक्ष में पूरे देश भर में एक उत्साह और खुशी का माहौल बना हुआ है और इस दिन सभी राम भक्त अपने-अपने घरों में हनुमान चालीसा का पाठ सुंदरकांड का पाठ एवं आस-पास के मठ मंदिरों में कीर्तन भजन कर हवन कर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम को सफल बनावे। साथ ही संध्या में अपने-अपने घरों पर दीप जलाकर दिप उत्सव मनावें.