पटना : अभिषेक झा, ब्यूरो चीफ बिहार से इस समय की एक बड़ी खबर है. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर Education Minister Chandrashekhar को उनके विभाग से हटा दिया गया है और उन्हें गन्ना विभाग में भेजा गया है, वहीं आलोक मेहता को फिलहाल विभाग का कार्यभार सौंपा गया है..
इस संबंध में एक पत्र जारी करके मीडिया को ये जानकारी दी गई है. पत्र में लिखा है..
संविधान के अधीन बनी कार्यपालिका नियमावली के नियम 6 (1) एवं 7 (1) के अनुसार मुख्यमंत्री, बिहार की सलाह से बिहार के राज्यपाल सचिवालय के आदेश ज्ञापांक-ओथ-01/2022- 125/रा0स0 (1) दिनांक-20.01.2024 के आलोक में माननीय मंत्री, श्री आलोक कुमार मेहता, श्री चन्द्र शेखर एवं श्री ललित कुमार यादव को पूर्व से आवंटित विभागों को संशोधित करते हुए श्री आलोक कुमार मेहता को शिक्षा विभाग, श्री चन्द्र शेखर को गन्ना उद्योग विभाग एवं श्री ललित कुमार यादव को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग तथा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग का कार्य अगले आदेश तक आवंटित किया जाता है.
Chandrashekhar चेतावनी और नसीहत के बाद भी रुके नहीं
बिहार में जेडीयू आरजेडी सरकार में शिक्षा मंत्री बनने बाद से ही कई बार चंद्रशेखर अपने बयानों के कारण विवादों में रहे. चंद्रशेखर अपने बयानों से नीतीश तेजस्वी सरकार की फजीहत करा चुके हैं. सूत्रों से हवाले से मिली खबरों के मुताबिक इन बयानों के बाद कई बार सीएम नीतीश कुमार ने शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को समझाने की कोशिश की,यहां तक की चेतवनी भी दी लेकिन चंद्रशेखर अपने बयानों पर बने रहे और एक के बाद एक ऐसे बयान देते रहे जिसने नीतीश सरकार की किरकिरी कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी.
शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का विभाग बदल जाने के पीछ अपर मुख्य सचिव के के पाठक का प्रकऱण भी एक खास वजह माना जा रहा है.पिछले कुछ समय से शिक्षा मंत्री चंद्रशेखऱ और अपर मुख्य सचिव के के पाठक के बीच तनाव की खबरें आ रही थी.