Tuesday, January 27, 2026

Araria :दाऊद इब्राहिम गैंग का बता कर राम मंदिर को उड़ाने की दी धमकी,हुआ गिरफ्तार

सवांददाता मनीष कुमार , अररिया : अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख करीब आ चुकी है और इस भव्य आयोजन को लेकर पूरा देश प्रभु श्रीराम की भक्ति के रंग में सराबोर है.इस बीच कुच आपराधिक मानसिकता को लोग इस शुभ मौके पर रंग में भंग करने की हर संभव प्रसास में लगे हैं.मामला अऱरिया सामने आया है,यह एक युवक ने डायल 112 परकॉल कर के श्रीराम मंदिर को उठाने की धमकी दी, जिसके बाद पुलिस एक्टिव हुई.

 

Araria

                                                                        Araria

Araria पुलिस की टीम लगातार कर रही है पूछताछ

डायल 112 पर कॉल कर धमकी देने वाले को पुलिस ने बलवा से गिरफ्तार कर लिया हैं. इंतखाब आलम नाम का ये युवक पलासी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. धमकी देने वाले इस युवक ने फोन पर खुद को दाऊद इब्राहिम गैंग का बताया और फिर श्री राम मंदिर को उड़ाने की धमकी दी. अररिया नगर थाना में एसपी अशोक कुमार सिंह और खुफिया एजेंसी आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें : PM Narendra Modi की अपील , 22 जनवरी को दीये जलाएं और गरीबों को खाना खिलाएं

दरअसल22 जनवरी को होने वाले श्री राम मंदिर कार्यक्रम को लेकर कई जगहों पर शरारती तत्व घटनाओं को अंजाम देने की ताक में है. इसे देखते हुए जहां अयोध्या को एक अभेद्य किले के रुप में तब्दील कर दिया गया है वहीं राज् के अलग अलग हिस्सों में भी पुलिस टीम चुस्त चाक चौबंद है. हाल के कुछ दिनों में कई बार श्रीराम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकियाँ मिल रही हैं लेकिन उतर प्रदेश की पुलिस हर जगह टीम के साथ सुरक्षा के लिए तैनात है . फिर भी पुलिस की लोगों से अपील है कि अपनी तरफ से हर आम नागिरक सतर्क रहे , ताकि कोई भी शरारती तत्व किसी तरह की अप्रिय घटना को अंजाम ना दे सके, कोई उत्सव के माहौल मे रंग में भंग ना डाल सके.

Latest news

Related news