Wednesday, January 28, 2026

Khesari Lal Yadav की फिल्म “रंग दे बसंती” का टीज़र हुआ आउट

भोजपुरी सुपरस्टार Khesari Lal Yadav का हर अंदाज निराला है, जिसकी वजह से खेसरीलाल अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. इसी की एक झलक दिखी उनकी इस साल आने वाली पहली फिल्म “रंग दे बसंती” में, जिसका का टीजर आज आउट हो गया है. फिल्म के टीजर में खेसारी लाल यादव भगवा वस्त्र धारण कर रौद्र रूप में नजर आए हैं. फिल्म के टीजर में खेसारी लाल यादव अन्याय और सत्य से लड़ते नजर आ रहे हैं, टीटर में उनका रौद्र रूप देखने कोृे लिए मिल रहा है. उनका यह लुक उनके फैंस के साथ-साथ भोजपुरी फिल्म क्रिटिक्स को भी पसंद आ रहा है.

Khesari Lal Yadav
                                                            Khesari Lal Yadav

नए साल में खेसारी लाल यादव का नया अंदाज और लुक दर्शकों के बीच विशेष आकर्षण पैदा कर रहा है. बता कि इस फिल्म के निर्माता रौशन सिंह, सह निर्मात्री शर्मिला आर सिंह, निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं, जिन्होंने कहा कि यह तो फिल्म का टीजर है, अभी ट्रेलर और पूरी फिल्म आना बाकी है. उन्होंने कहा कि रंग दे बसंती भोजपुरी की ऐसी फिल्म है, जिसमें बॉलीवुड से भी कई कलाकारों ने काम किया है. उन्होंने कहा कि खेसारी लाल यादव के माध्यम से हमने टीज़र के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की है कि फिल्म सामाजिक, धार्मिक और आध्यात्म के समावेश से मनोरंजन की एक नई कृति है, जो दर्शकों को एक विशेष अनुभूति कराएगी.

Khesari Lal Yadav ने फिल्म को लेकर क्या कहा?

वही फिल्म के टीज़र को लेकर खेसारी लाल यादव ने कहा कि टीज़र जितना कमाल का है, फिल्म उससे कहीं ज्यादा  बवाल मचाने वाली है. जम्मू से लेकर आजमगढ़ तक हमने इस फिल्म की शूटिंग की है. मुझे पता है कि इस फिल्म की शूटिंग किस तरह से रियल लोकेशन पर की गई है. इसलिए मैं इस फिल्म के महत्व को समझता हूं और जब यह फिल्म आप देखेंगे तब आपको भी पता चलेगा कि यह फिल्म कितनी संजीदगी से बनाया गया है. इसलिए मैं चाहूंगा कि दर्शक फिल्म के टीजर, ट्रेलर और पूरी फिल्म को भी खूब सारा प्यार और आशीर्वाद दें ताकि हम भविष्य में भी इस तरह की और अच्छी फिल्में लेकर उनके सामने आ सके.

ये भी पढ़ें : सालार जल्द होगी ओटीटी पर रिलीज़, Animal के OTT Release पर लगी रोक

खेसारी लाल यादव ने कहा कि फिल्म का मकसद दर्शकों तक एक बेजोड़ मनोरंजन को पहुंचना है. इसलिए हम लोगों ने फिल्म में आधुनिक कलात्मक अप्रोच के साथ इसकी मेकिंग की है. इसमें फिल्म के निर्माता और निर्देशक की भूमिका सराहनीय रही है. उम्मीद करता हूं कि आपको फिल्म का टीजर पसंद आ रहा है और बस एक आग्रह है कि जब हमारी फिल्म रिलीज हो तब इसे आपको प्यार और आशीर्वाद दें.

फिल्म को बाबा बागेश्वर धाम महाराज का मिला आशीर्वाद 

आपको बता दें कि फिल्म “रंग दे बसंती” को बाबा बागेश्वर धाम महाराज का भी आशीर्वाद मिला है. इस फिल्म का एक गाना “राम जी की जय हनुमान जी जय” उनके द्वारा रिलीज किया जा चुका है, जिसे बॉलीवुड के मशहूर सिंगर दिलेर मेंहदी ने गाया है. फिल्म के निर्माता रौशन सिंह और सह निर्माता शर्मिला आर सिंह हैं. निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं. फिल्म में खेसारीलाल यादव, रति पांडे और डायना खान के साथ अमिताभ भट्टाचार्य, फिरोज खान और मास्टर ऋषभ यादव राज प्रेमी,और भी अन्य कलाकर प्रमुख भूमिका में हैं. फिल्म की कहानी मनोज कुशवाहा ने लिखी है. संगीतकार ओम झा है.

Latest news

Related news