लखनऊ : अयोध्या से यूपी ATS ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.इन तीनों के संबंध खालिस्तानी आतंकी Khalistani terrorist संगठनों से जुड़े हैं.तीनों आरोपी अपनी गाड़ी में श्रीराम का झंडा लगकर अयोध्या की रेकी कर रहे थे. इसका खुलासा आरोपी शंकरलाल से पूछताछ में हुआ.
Khalistani terrorist अयोध्या की कर रहे थे रेकी
पकड़े गए आरोपी राजस्थान के रहने वाले बताए जा रहे हैं.इन तीनों के नाम शंकर लाल, अजीत कुमार, प्रदीप पुनिया है. तीनों अपनी स्कोर्पियो की गाड़ी में श्रीराम का झंडा लगकर अयोध्या की रेकी कर रहे थे.शंकर लाल कनाडा में मौजूद खालिस्तानी समर्थक हरमिंदर उर्फ लांडा से संपर्क में था.उसके कहने पर ही तीनों अयोध्या रेकी करने पहुंचे.इसके साथ ही उन्हें अयोध्या का नक्शा भी भेजने का आदेश मिला.शंकर लाल राजस्थान का कुख्यात गैंगस्टर है.उस पर कई मामले दर्ज है.वो कनाडा में बैठे कई गैंगस्टर से संपर्क में था जो खालिस्तानी आतंकियों से जुड़े हुए हैं.पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देने के लिए तीनों आरोपी स्कार्पियो में श्रीराम का झंडा लगाकर घूम रहे थे.तीनों के पास हरियाणा नंबर की स्कॉर्पियो HR 51 BX 3753 बरामद हुई..
हरमिंदर सिंह उर्फ लांडा के आदेश पर पहुंचे अयोध्या
तीनों आरोपी 22 जनवरी को कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे.आरोपियों के अयोध्या से पकड़े जाने के कुछ देर बाद सिख फॉर जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक ऑडियो जारी आरोपियों का समर्थन किया.अब यूपी एटीएस सिख फॉर जस्टिस से कनेक्शन की जांच भी शुरू कर चुकी है.पुलिस ने बताया कि अब तक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि तीनों संदिग्ध खालिस्तानी समर्थक हरमिंदर सिंह उर्फ लांडा के संपर्क में थे.गुरुपतवंत सिंह पन्नू का करीबी हरमिंदर सिंह उर्फ लांडा ने ही तीनों आरोपी को अयोध्या में रेकी और वहां का नक्शा भेजने के कहा था. रेकी के बाद तीनों का अयोध्या में रुकना था यह डायरेक्शन मिलने के बाद किसी बड़ी घटना को अंजाम देना था.ATS उस ऑडियो की जांच कर रही है.
.