नवादा सवांददाता अमृत गुप्ता : Nawada जिले के नगर थाना क्षेत्र सुदामा नगर में आज अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है . एक ब्यूटीपार्लर में घुसकर कुछ आपराधियों ने ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला को चाकुओं से गोद कर मार डाला. महिला पर एक के बाद एक ताबड़तोड़ 24 वार किये गये. महिला की तत्काल मौके पर ही मौत हो गई.घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
अपराधियों ने ये घटना अचानक नहीं बल्कि सोच समझ कर किया. मृतक महिला श्वेता पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला किया . हमलावरों ने श्वेता पर चाकू से तब तक प्रहार किया , जब की उसकी मौत नहीं हो गयी. मामला का खुलासा तब हुआ जब मृतक महिला श्वेता का बेटा अपनी मां को लेने ब्यूटी पार्लर पहुंचा, तब उसने अपनी मां को खून से लथपथ देखा तो उसे उठाकर सदर अस्पताल ले गया, अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है . पुलिस ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी. हत्या के तरीके को देखने से किसी निजी दुश्मनी की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है. हालांकि पुलिस की तफ्तीश चल रही है औऱ पुलिस हर एंगल को ध्यान में रख कर जांच कर रही है. अपराधियों ने जिस तरह से इस घटना को अंजाम दिया वो दिल दहलाने वाली है. दिन दहाड़े एक महिला की उसके ब्यूटी पार्लर में घुसकर हत्या कर देने से पूरे इलाके के लोगों में सनसनी है.