ब्यूरो रिपोर्ट,पटना : बिहार की सियासत में पिछले कई दिनों से बड़े सियासी उलटफेर के कयास लगाए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि Nitish Kumar किसी भी वक्त पलटी मार सकते हैं. इन कयासों को तब ज्यादा बल मिल गया जब अमित शाह ने कहा कि पुराने साथियों के लिए बीजेपी के दरवाजे खुले हुए हैं. अमित शाह के बदले तेवर के बीच JDU भी BJP को लेकर सॉफ्ट हो गई है. जेडीयू के Ashok Choudhary ने भी कह दिया है कि अमित शाह ने कभी नहीं कहा है कि हमारे लिए बीजेपी के दरवाजे बंद हैं.

कुछ दिनों पहले तक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कह रहे थे कि नीतीश कुमार के लिए बीजेपी के सभी दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो गये हैं लेकिन शाह के तेवर अचानक बदल गए हैं. अमित शाह ने एक इंटरव्यू में कहा है कि जिनसे राजनीति में बात नहीं होती. किसी का प्रस्ताव होगा तो विचार किया जायेगा. इसी बीच नीतीश कुमार के करीबी मंत्री अशोक चौधरी ने बड़ी बात कह दी है.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: राज्य में जारी सियासी हलचल में ईडी की हुई इंट्री, राबड़ी आवास पहुंचे ईडी अधिकारी
Ashok Choudhary ने कहा दरवाजे बंद कब हुए थे
अमित शाह के बयान के बारे में जब मीडिया ने मंत्री Ashok Choudhary से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि अमित शाह ने कभी नहीं कहा है कि जेडीयू के लिए दरवाजे बंद हैं वे तो हमेशा बोलते रहे हैं कि जेडीयू की तरफ से कोई प्रस्ताव आएगा तो विचार किया जाएगा लेकिन जेडीयू की तरफ से कोई प्रस्ताव देगा तब न. हमलोगों की तरफ से तो कोई प्रस्ताव नहीं दिए हैं. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या जेडीयू और बीजेपी दोनों एक-दूसरे के प्रस्ताव का इंतजार कर रही है.
वहीं दिल्ली में चिराग पासवान, मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की बैठक के सवाल पर अशोक चौधरी ने कहा है कि पड़ोसी के घर में क्या हो रहा है उससे हमलोगों को क्या मतलब है, हमलोगों को क्या पड़ा है किसी के घर में ताकझांक करने का, हमलोग को अपने घर को ठीक करने में लगे हुए हैं. दूसरे लोग क्या कर रहे हैं उससे हमें कोई मतलब नहीं है. नीतीश कुमार ने जो 18 वर्षों में राज्य के विकास के लिए काम किया उसको लेकर जनता के बीच जाएंगे.