संवाददाता आत्मानंद सिंह, लखीसराय: बड़हिया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी. बड़हिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान लोहिया चौक के पास पिकअप वैन पर फूल के अंदर छुपाकर ले जा रहे 74 कार्टून विदेशी शराब को बरामद किया है. साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: Sahara Refund : सहारा निवेशकों को मिली बड़ी रहत, खाते में वापस आए…
Lakhisarai : विदेशी शराब जब्त
गिरफ्तार तस्कर की पहचान पिपरिया थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव निवासी रामपुकार कुमार के रूप में की गई है. एसपी पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड के जामताड़ा से पिक-अप वैन में फूल की आड़ में शराब की बड़ी खेप समस्तीपुर ले जाया जा रहा है. इसी सूचना पर बड़हिया थानाध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर 74 कार्टून विदेशी शराब को जब्त किया है. साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.