दिल्ली : छंटनी की आंच अब टाटा ग्रुप Tata Group की कंपनी तक आ चुकी है.टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाटा स्टील हजारों लोगों को नौकरी से निकाल सकती है, क्योंकि यूके में यह कंपनी दो ब्लास्ट फर्नेस को चलाने के लिए आर्थिक समस्या से गुजर रही है. ऐसे में यहां 3000 लोगों की छंटनी जल्द ही की जा सकती है.
Tata Group 3000 कर्मचारियों को हटा सकता है
टाटा स्टील यह छंटनी अपनी यूके यूनिट में करने वाली है. टाटा स्टील यूके में अपने दो ब्लास्ट फर्नेस को बंद करने वाली है.यूके में टाटा की यह दोनों फर्नेस वेल्स में है.इन दोनों फर्नेस के बंद हो जाने के बाद करीब 3000 कर्मचारियों की नौकरी जाने का अनुमान है. कंपनी ने अभी तक आधाकारिक तौर पर स्पष्ट नहीं किया है.छंटनी के बारे में कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्कर्स यूनियन का भी इस छंटनी को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.दावा है कि कंपनी अपने दो ब्लास्ट फर्नेस को बंद करने का ऐलान आज कर सकती है.इसके अलावा कंपनी की ओर से कर्मचारियों की छंटनी को लेकर भी जानकारी दी जाएगी.
ब्रिटेन सरकार ने की मदद
टाटा ग्रुप की कंपनी ने अपने दोनों ब्लास्ट फर्नेस को बंद करने से पहले वर्कर्स यूनियन के साथ बैठक भी की है. इसके बाद यह निर्णय लिया गया है. कंपनी को ग्रीनर मेटल प्रोडक्शन के ऑपरेशन को फाइनेंस करने में मुश्किलें आ रही है. परिचालन में होने वाली दिक्कतों के कारण हजारों कर्मचारियों की छटनी संभव है.सरकार की ओर से कम्पनी को सपोर्ट मिलता रहा है.ब्रिटेन सरकार की ओर से सरकारी मदद पहुंचाई जा रही थी सरकार ने पिछले साल के अंत में यूनिट को 500 मिलियन पाउंड यानी कि करीब 5,300 करोड रुपए की मदद की थी.