Friday, February 7, 2025

Nawada के बस स्टैंड के पास मिली अदिति को मिला नये मां – बाप का सहारा

नवादा (अमृत गुप्ता ) : Nawada जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा और उप विकास आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने सिवान के दम्पति सौरभ कुमार और उनकी पत्नी श्रीमती लाली कुमारी को दत्तक ग्रहण पूर्व पोषण के लिए छः माह की शिशु अदिति  को गोद लेने की अनुमति दे दी है. जिलाधिकारी ने दत्तक ग्रहण दम्पति को विशेष उपहार भेंट किया. गोद देने के पूर्व जिलाधिकारी ने अदिति को काफी लाड़ प्यार किया और कहा कि शिशु के पालन-पोषण पर विशेष ध्यान देंगे. दम्पति भी अदिति को पाकर काफी खुश हुए.

Nawada
                                                                               Nawada

Nawada : तीन वर्षों से गोद लेने की कर रहे थे प्रतीक्षा

अदिति को अभिभावक के तौर पर गोद लेने के बाद सौरभ कुमार और उनकी पत्नी  लाली की खुशी का पारावार नहीं था. बच्ची को गोद लेने के बाद उन्होंने कहा कि आज से हमारा परिवार पूरा हो गया. इसके लिए हम लोग करीब तीन वर्षोें से प्रतीक्षा कर रहे थे. केन्द्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण न्यू दिल्ली भारत सरकार के कैरिंग्स पोर्टल के माध्यम से दत्तक ग्रहण विनियमन 2022 और किशोर न्याय अधिनियम 2015 में निहित प्रावधान के अनुसार सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए विधिवत दत्तक ग्रहण किया गया.

ये भी पढ़ें : Vaishali : शराबी को गाली गलौज से रोकने पर किशोर के साथ मारपीट,गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

प्रशांत रमानिया सहायक निर्देशक जिला बाल संरक्षण इकाई ने बताया कि अभी विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में 11 शिशु आवासित हैं, जिनका दत्तक ग्रहण प्रक्रियाधीन है. अदिति नाम शिशु छः महीने पहले नवादा के बस स्टैंड  3 के पास लावारिश मिली थी. जिसे अब विधिवत प्रक्रिया पूरी कर सिवान के  दंपत्ति को गोद दिया गया.  इस अवसर पर सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, मुकेश कुमार बाल संरक्षण इकाई के पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news