(अभिषेक झा, ब्यूरो चीफ): मंगलवार रात पटना में नप के कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह पर जानलेवा हमला किया गया. हमलावर खुद को नागेंद्र यादव का बेटा तनुज यादव बता रहा था, ऐसा कहा जा रहा है कि आरोपी के एक बड़े नेता से संबंध हैं. इस मामले में रूपसपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.
मंगलवार रात पटना में नप के कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह पर जानलेवा हमला किया गया. हमलावर खुद को नागेंद्र यादव का बेटा तनुज यादव बता रहा था, इस मामले में रूपसपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.#Bihar #BiharNews #biharpolitics #crime #patna #LaluPrasadYadav pic.twitter.com/4wvPTGLI85
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 18, 2024
कहा और कब हुई घटना
दानापुर के रूपसपुर थाने के गोला रोड में बीते रात बदमाशों ने नप के कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी अरविंद गया के डोभी नप में कार्यपालक पदाधिकारी पद पर कार्यरत है. अरविंद को इलाज के लिए राजा बाजार स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां से जख्मी की गंभीर स्थिति के देखते हुए दिल्ली रेफर कर दिया गया है.
नशे में धुत थे युवक
घटना के संबंध में बताया जा रहा है की उप नगर आयुक्त अऱविंद कुमार सिंह रूपसपुर थाना क्षेत्र के गोला रोड से बोरिंग रोड स्थित अपने घर जा रहे थे. उसी दरम्यान लगभग साढ़े नौ बजे गोला रोड में ही नशे में धुत कुछ युवकों ने उनकी स्कोर्पियो गाड़ी को रोका. नशे में धुत युवकों ने उनकी गाड़ी के चाभी निकलने के कोशिश की. जैसे ही अरविंद कुमार सिंह उन युवकों से बात करने के लिए उतरे. नशे में धुत युवकों ने उन पर हमला कर दिया. जिसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गए. आनन फानन में उन्हें पटना के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां से उन्हें दिल्ली के एम्स रेफर किया गया है.
आरोपी का संबंध बड़े नेता से बताया जा रहा है
बता दें घटना के समय गाड़ी में अऱविंद कुमार सिंह के भाई विजय सिंह भी सवार थे. इस बाबत विजय सिंह ने बताया कि गाड़ी रोकने वाले युवक नशे में धुत थे. जैसे ही अरविंद उनसे बात करने के लिए नीचे उतरे बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया. उन्होंने कहा कि हमला करने वालों में से एक अपना नाम तनुज यादव बता रहा था. इस दौरान वह बार-बार कह रहा था मेरा नाम तनुज यादव है. मैं नागेंद्र यादव का बेटा हूं. तुमको जो उखाड़ना होगा उखाड़ लेना. विजय सिंह का कहना है तनुज यादव ने अरविंद पर रॉड से हमला कर दिया. जिसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गए. हमला करने के दौरान तनुज यादव और उसके साथी गाड़ी के चाभी और पैसे लूटने की कोशिश करने लगे.
घटना के समय घायल अरविंद कुमार के भाई भी गाड़ी में मौजूद थे उनका कहना है कि नशे में धुत युवकों ने गाड़ी रोक चाबी निकालने की कोशिश की. विजय सिंह ने कहा कि आरोपी बार-बार कह रहा था, “मेरा नाम तनुज यादव है. मैं नागेंद्र यादव का बेटा हूं. तुमको जो उखाड़ना होगा उखाड़ लेना.”#Bihar pic.twitter.com/5nlOVaknhW
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 18, 2024
घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है
जानकारी के मुताबिक जख्मी अरविंद ने स्थानीय थाना में लिखित शिकायत किया है. हलांकि पुलिस घटना की जो जानकारी दे रही है वो घायल अरविंद कुमार के परिवार के बयान से एकदम अलग है. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए रूपसपुर थानाध्यक्ष रण विजय कुमार ने बताया कि दो गुटों में लड़ाई हो रही है थी जिसमें बीच बचाव करने गए अरविंद कुमार पर भी आरोपियों ने हमला किया जिसमें उन्हें गंभीर चोट आई है. जख्मी अरविंद नप डोभी में कार्यपालक पदाधिकारी पद है. थानाध्यक्ष ने कहा कि इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज की गई है. मामले की छानबीन की जा रही है.
हलांकि पुलिस घटना की जो जानकारी दे रही है वो घायल अरविंद कुमार के परिवार के बयान से एकदम अलग है. रूपसपुर थानाध्यक्ष रण विजय कुमार ने बताया कि दो गुटों में लड़ाई हो रही है थी जिसमें बीच बचाव करने गए अरविंद कुमार को गंभीर चोट आई है.#Bihar #BiharNews #biharpolitics #crime #patna pic.twitter.com/0GlqOgQWO0
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 18, 2024
ये भी पढ़ें-एमपी के सीएम Mohan Yadav आज आयेंगे पटना,यादव वोट में सेंधमारी का है प्लान