ब्यूरो रिपोर्ट,पटना : केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति पारस Pashupati Paras ने संकेत दिया है कि जनवरी के अंत तक नीतीश कुमार की जेडीयू वापस एनडीए में आ सकती है. बिहार में खरमास खत्म होते ही बिहार की राजनीति में अटकलें बढ़ गई है.बातचीत में पारस ने कहा कि खरमास खत्म हो गया है.अब सही समय का इंतजार है.महीने के अंत तक जो होगा वह बिहार के लिए अच्छा होगा.
Pashupati Paras ने पहले भी नीतीश को लेकर दिया था बयान
आपको बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब नीतीश कुमार को लेकर पशुपति पारस की और से ऐसा बयान सामने आया है. इससे पहले सितंबर 2023 में भी उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार अगर एनडीए में वापस आते हैं तो उनका स्वागत है. पशुपति कुमार पारस ने कहा है कि इंडिया गठबंधन के पास कोई ऐसा नेता नहीं जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दे सके.पारस ने कहा कि इंडिया गठबंधन में 28 दल हैं लेकिन सभी नेता अपने-अपने राज्य में सीट शेयरिंग पर चुप्पी साधे हुए हैं. यही नहीं वह कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं.इस परिस्थिति में महागठबंधन एनडीए को कैसे चुनौती दे सकता है.
पारस ने कहा समय होता है बलवान
पारस ने कहा कि समय बलवान होता है.आदमी नहीं, इस समय नीतीश उलझन में हैं लेकिन वह फैसला ले लेंगे और वह राज्य के लिए अच्छा होगा.दो दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी कहा था कि जो भी परिवर्तन होगा वह राज्य हित में होगा.पशुपति पारस ने यह भी कहा कि हमारा एनडीए गठबंधन और मजबूत होगा. उन्होंने यह भी दावा किया कि नीतीश कुमार के एनडीए में वापसी के बाद विपक्षी इंडिया गठबंधन पूरी तरह से बिखर जाएगा.उनसे पूछा गया कि इसका मतलब जनवरी के अंत तक नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी हो जाएगी तो उन्होंने फिर कहा कि व्यक्ति नहीं बल्कि समय बलवान होता है और समय का इंतजार कीजिए.नीतीश कुमार ने अगस्त 2022 में एनडीए से अलग होकर महागठबंधन के साथ लाल यादव की पार्टी आरजेडी ,कांग्रेस और वाम दलों के साथ मिलकर सरकार बनाई थी.