अयोध्या:पूरे देश विदेश में सबको पता है की 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का समारोह होना है.इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी,क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, अमिताभ बच्चन सहित देश की और विदेश की तमाम बड़ी हस्तियां हिस्सा ले रही हैं.विश्व भर में इस प्राण प्रतिष्ठा को किसी त्योहार की तरह मनाए जाने की तैयारियां चल रही है.अब इन सब में साइबर स्कैमर्स Cyber Scammers खलल डाल सकते हैं.स्कैमर्स ने लोगों को ठगने के लिए इस बार उनकी भावनाओं और भक्ति का सहारा लिया है.
Cyber Scammers का व्हाट्सएप पर चल रहा इन्वाइड स्कैम
कई व्हाट्सएप यूजर्स ने दावा किया है कि उन्हें राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के VIP एक्सेस का मैसेज आ रहा है.इस मैसेज में उनके APK फ़ाइल भेजी जा रही है.इस तरह की फाइल्स को लेकर साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स लोगों को सावधान कर रहे हैं.इन फाइल्स को डाउनलोड करने से आपका फोन हैक हो सकता है. ऑनलाइन मार्केट में ऐसे कई स्कैम चल रहे हैं.इन स्कैम में राम मंदिर के नाम पर लोगों से ठगी हो रही है.स्कैमर्स राम मंदिर के प्रसाद तक के नाम पर भी लोगों को ठगने की तैयारी में लगे हुए हैं.साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट का कहना है की APK फ़ाइल सिक्योरिटी के लिए बड़ी चिंता हैं,इस तरह के किसी भी मैसेज पर क्लिक ना करना ही बेहतर होगा.
QR कोड भेजकर हो रहा है स्कैम
दूसरे स्कैम के तहत कई सारे यूजर्स को QR कोड भेजा जा रहा है.स्कैमर्स इन QR Codes को राम जन्मभूमि ट्रस्ट के नाम पर भेज रहे हैं.यूजर्स से इस QR Code को स्कैन करके मन्दिर के नाम पर दान करने के लिए कहा जा रहा है.मंदिर अथॉरिटीज ने साफ मना किया है कि उन्होंने इस तरह की कोई डोनेशन योजना को अभी तक शुरू नहीं किया है. ये सब इन स्कैमर्स की एक चाल है.
ऑनलाइन डिलीवरी एग्रीगेटर स्कैम
राम मंदिर जन्मभूमि ट्रस्ट के नाम पर कई सारे प्रोडक्ट बेचे जा रहे हैं. इस तरह के स्कैम का शिकार ऑनलाइन एग्रीगेटर भी हो रहे हैं.इसलिए किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले उसकी जांच जरूर करें.ये सभी प्लेटफॉर्म आपको 22 जनवरी को या उसके बाद प्रसाद डिलीवर करने की बात कह रहे हैं.अथॉरिटीज भी लोगों को ऐसे स्कैम्स के लिए सचेत कर रही हैं.लोगों को राम मंदिर से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए आधिकारिक सूत्रों पर ही भरोसा करने की सलाह दी जा रही है.
मंदिर ट्रस्ट की ओर से कोई जानकारी नहीं
इस तरह के स्कैम को लेकर कई कंटेंट क्रिएटर्स भी प्रमोट कर रहे हैं. कई सोशल मीडिया रील्स में फ्री प्रसाद के लिए एक वेबसाइट बता रहे हैं.वहीं खादी ऑर्गेनिक नाम की एक वेबसाइट भी यूजर्स को फ्री प्रसाद डिलीवर करने का दावा कर रही है लेकिन ये डिलीवरी फ्री नहीं है.इसके लिए ये वेबसाइट आपसे 51 रुपये का चार्ज ले रही है.इस तरह की किसी भी आधिकारिक योजना के बारे में मंदिर ट्रस्ट की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है.