Tuesday, January 27, 2026

Araria के फारबिसगंज गोलीकांड का आरोपी गिरफ्तार

अररिया (रिपोर्टर मनीष कुमार) बिहार के अररिया (Araria) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक शख्स ने दूसरे व्यक्ति पर फायरिंग कर दी. उसे पांच गोली मरी गई.  घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है. आरोप है कि जमीन ब्रोकरी विवाद में एक पार्टनर संजय चौधरी ने अपने दूसरे पार्टनर मनोज ठाकुर पर ताबड़तोड़ 5 गोली दाग दी . आज पुलिस ने गोली चलाने वाले संजय चौधरी को नेपाल बॉर्डर के चाणक्या चौक से गिरफ्तार कर लिया है.

Araria
Araria

ये भी पढ़ें: Congress in Ayodhya: संक्रांति पर राम के द्वार पहुंची कांग्रेस, नेताओं ने लगाई सरयू में डुबकी-कहा भगवान राम हमारी आस्था के प्रतीक

Araria: मैक्स हॉस्पिटल में इलाज के लिए कराया भर्ती

एसपी ने बताया कि दोनों जमीन ब्रोकरी में पहले पार्टनर थे. रुपये के लेनदेन से विवाद उत्पन्न हुआ और संजय चौधरी ने पिस्टल से 5 गोली मनोज ठाकुर को दाग दी. एसपी ने बताया कि घायल मनोज ठाकुर की स्थिति स्टेबल है और पूर्णिया के मैक्स हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है. घटना 14 फरवरी की है जब मनोज ठाकुर अपनी सैलून की दुकान खोल रहा था. तभी संजय चौधरी ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से एक देशी पिस्तौल एक देसी कट्टा और पांच कारतूस को भी बरामद किया है.

Latest news

Related news