Friday, February 7, 2025

Nawada शहर में बदमाशों ने युवक को पीट-पीट कर किया घायल, इलाज के दौरान हुई मौत

नवादा ( रिपोर्टर- अमृत गुप्ता) : बिहार में आये दिन मारपीट, डकैती, लूटपाट वाले मामले देखनें को मिलते है. इसी बीच एक मामला Nawada शहर के मिर्जापुर मोहल्ले से आया हैं, जहाँ एक युवक को बदमाशों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया था.  इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान साहब चक्र गांव निवासी स्वर्गीय कृष्ण चौहान का पुत्र मुकेश कुमार के रूप में किया गया है.

Nawada
                                                                 Nawada

शव को पोस्टमार्टम के लिए Nawada सदर अस्पताल भेजा गया

मृतक के भाई रंजन कुमार ने बताया कि मुकेश के दोस्त घर से बुलाकर ले गया था. इसके बाद वह घर नहीं लौटा उसके बाद अगले दिन युवक की घायल होने की सूचना मिली. इसके बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया. इलाज के दौरान ही युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें : Ram Mandir अयोध्या जाने के लिए आपको देनी होगी इतनी कीमत,ट्रेन और फ्लाइट्स का…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news