Thursday, January 22, 2026

करण ने ईशा को जमकर सुनाई खरी खोटी, मुनव्वर ने किया कई लड़कियों का यूज एंड थ्रो..

BIGG BOSS 17 में बीते दिनों फैमिली वीक में काफी ड्रामा देखने के लिए मिला. फैमिली वीक के दौरान ही समर्थ जुरेल का एविक्शन भी काफी चौंकाने वाला था. वहीं, अब वीकेंड का वार को लेकर काफी चर्चा हो रही है. इस बार वीकेंड का वार सलमान खान की जगह करण जौहर इसे होस्ट करते दिखाई देंगे.

BIGG BOSS 17
BIGG BOSS 17

ईशा ने मुनव्वर को कहा- लोगों को यूज एंड थ्रो किया है

BIGG BOSS 17 के वीकेंड का वार का नया प्रोमो सामने आ चुका है. इस प्रोमो में करण जौहर ईशा मालवीय को जमकर खरी खोटी सुनाते दिख रहे हैं, वो भी मुनव्वर की वजह से. प्रोमो में करण ईशा से कहते नजर आ रहे हैं, आपने मुनव्वर के बारे में ये कहा है कि उसने कई लोगों को यूज एंड थ्रो किया है. जिस तरह से आपने इंट्रेस्ट दिखाया है ना ईशा, मुनव्वर की बाहर की जिंदगी में और पर्सनल जिंदगी में वाकई में आपने पूरे भारत का दिल जीत लिया.

ये भी पढ़ें: BigBoss 17 में Ayesha khan ने मुनव्वर की जिंदगी का खोला बड़ा राज

BIGG BOSS 17: करण ने ईशा को जमकर सुनाया

करण की बात सुनकर ईशा नहीं सर, नहीं सर कहती रहीं. इसके बाद करण ने चिल्लाते हुए कहा, ‘इन दोनों से आपका क्या लेना देना है ईशा. ये उनका मैटर था आप क्यों बीच में आईं. ‘ इस पर ईशा ने कहा कि मुनव्वर ने इस बात को माना है. ऐसे में करण ने ईशा की बात को बीच में काटते हुए कहा, ‘ईशा आपके रिश्ते इस घर में कौन से सीधे थे जो आप दूसरों के रिश्ते पर उंगली उठाओ. ईशा मैं डायरेक्टर हूं, मैं मासूमियत की एक्टिंग भी समझता हूं और मासूम लोगों को भी समझता हूं. ‘ करण की बात सुनते ही ईशा का चेहरा पूरी तरह से उतर गया और वह चुपचाप सिर झुकाकर उनकी बातें सुनती रहीं.

 

Latest news

Related news