जहानाबाद (कुंदन कुमार विमल) : Jehanabad जिले के शकूराबाद थाना क्षेत्र के कंसुआ पंचायत अंतर्गत मिर्जापुर गांव में प्रशासन का बुलडोजर चला है. सीओ कौशल्या देवी के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने चार पक्के मकानों को ध्वस्त कर दिया है. हालांकि इस दौरान प्रशासन की टीम को विरोध का भी सामना करना पड़ा.

Jehanabad : 4 साल से चल रहा था विवाद
दरअसल गांव में दो पक्षों के बीच 4 साल से विवाद चल रहा था. गैर मजरूआ जमीन को अतिक्रमण कर बनाए गए मकान को तोड़ने के लिए गांव के ही एक व्यक्ति ने लोक शिकायत के तहत डीएम के पास अतिक्रमण मुक्त करने की गुहार लगाई थी. कई महीनो तक चली सुनवाई के बाद डीएम के निर्देश पर मंगलवार की शाम प्रशासन की टीम ने कार्रवाई की है.
ये भी पढ़े :Kaimur वन विभाग ने जंगली सुअर का शिकार करने के मामले में तीन शिकारियों को किया गिरफ्तार