पटना, (ब्यूरो चीफ-अभिषेक झा), राजधानी पटना में शनिवार को दिन दहाड़े लूट की वारदात से सनसनी फैल गई. लूट की घटना बिहटा में बने महिंद्रा फायनांस बैंक में हुई. बताया जा रहा है कि हथियार बंद लुटेरों ने बैंक से 10 लाख की लूट की है. लुटेरे नकाबपोश थे और बाइक पर सवार होकर आए थे.
पटना में शनिवार को दिन दहाड़े लूट की वारदात से सनसनी फैल गई. लूट की घटना बिहटा में बने महिंद्रा फायनांस बैंक में हुई. बताया जा रहा है कि हथियार बंद लुटेरों ने बैंक से 10 लाख की लूट की है. लुटेरे नकाबपोश थे और बाइक पर सवार होकर आए थे. #Bihar #BiharNews #patna #loot #biharcrime pic.twitter.com/AOCUM4Tzht
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 6, 2024
कैसे दिया घटना को अंजाम
पटना के बिहटा में महिंद्रा फाइनेंस बैंक से 10 लाख की लूट की खबर है. बताया जा रहा है कि दिन दहाड़े हुई घटना को बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों ने अंजाम दिया है. हथियार बंद अपराधी बैंक में घुसे और सभी कर्मचारियों को बैंक के लॉकर में बंद कर दिया. जिसके बाद उन्होंने लगभग 10 लाख रुपए की लूट की और फरार हो गए.
बिहटा थाना से कुछ ही दूर हुई घटना
बताया जाता है कि घटनास्थल बिहटा थाना से कुछ ही दूरी पर है अपराधियों ने निडर तरीके से घटना को अंजाम दिया और 5 मिनट के अंदर ही लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके के पर पहुंची है और मामले की जांच कर रही है फिलहाल अपराधी फरार बताए जा रहे हैं.
चश्मदीदों का कहना है कि लुटेरे संख्या में 5 थे. उन्होंने नकाब पहना हुआ था. उनके हाथों में हथियार थे. और वो सभी बाइक पर आए थे.
ये भी पढ़ें-Robber arrested : फाइनेंस कंपनी के लुटेरे गिरफ्तार, टैब व अन्य लूटा गया सामान बरामद