दानापुर (रिपोर्टर पंकज राज) NCC के 75वें स्थापना वर्ष के मौके पर एनसीसी गर्ल्स विंग के कैडेटों द्वारा मेगा साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया. इस साइक्लोथॉन को 22 दिसंबर 2023 को गुवाहाटी में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था. यह साइक्लोथॉन 2107 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए 28 जनवरी 2024 को दिल्ली में जाकर समाप्त होगा.
इस मेगा साइक्लोथॉन में एक निदेशालय उत्तर प्रदेश के साथ 14 NCC गर्ल्स विंग कैडेट भाग ले रहे हैं. असम, पश्चिम बंगाल और बिहार के कुछ हिस्सों से गुजरने के बाद साइक्लोथॉन टीम 04 जनवरी 2024 को पटना के दानापुर स्थित बिहार रेजिमेंट सेंटर पहुंची. यहाँ टीम का पटना ग्रुप NCC के एनसीसी कैडेटों द्वारा भव्य स्वागत किया गया.
ये भी पढ़ें: Nitish Kumar को संयोजक नहीं, पीएम फेस प्रोजेक्ट करे I.N.D.I.A,नीतीश के करीबी मंत्री की मांग
NCC: स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
आपको बता दे कि, मेजर जनरल ए.एस. एनसीसी निदेशालय, बिहार और झारखंड के अपर महानिदेशक बजाज ने साइक्लोथॉन टीम का स्वागत किया और टीम के सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया. इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया. इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण का भी आयोजन किया गया.