Thursday, January 22, 2026

ED Raid in Jharkhand: कांग्रेस और आरजेडी ने कहा-मीडिया पर हमला कर विपक्ष की आवाज़ दबाना चाहती है मोदी सरकार

अभिषेक झा-ब्यूरो चीफ-पटना, ईडी और सीबीआई के खिलाफ विपक्ष ने एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है. झारखंड में बड़ी कार्रवाई करते हुए ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कई करीबी कारोबारियों और उनके मीडिया सलाहकार के घर छापा मारा था. ईडी की इस कार्रवाई पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, “…ना पहली बार है, ना अंतिम बार है। ये सिलसिला तो चलता ही रहेगा जब तक चुनाव रहेंगे… जो भी जांच एजेंसियां हैं, सब लोग दबाव में काम कर रहे हैं… अब तो सभी एजेंसियां आदि हो ही गई हैं। अपना काम छोड़कर राजनीतिक कामों में लगना है… ”

मोदी सरकार मीडिया पर हमला कर रही है- अखिलेश प्रसाद

वहीं कांग्रेस ने इसी मीडिया पर हमला बताया. झारखंड में ED की कार्रवाई पर बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि ईडी और सीबीआई का काम ही विपक्ष के नेताओं की आवाज़ दबाने का रह गया है.


विपक्ष झारखंड में ईडी की कार्रवाई को वहां की सरकार को गिराने की कोशिश बता रहा है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद का कहना है कि मोदी सरकार को गिराने के लिए इंडिया गठबंधन के एकजुट होने से बीजेपी घबरा गई है. अखिलेश प्रसाद ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के इंडिया गठबंधन के संयोजक होने पर कहा कि नीतीश कुमार की राजनीतिक समझ पर किसी को शक नहीं है. सब उसके कायल है.

ये भी पढ़ें-Sakshi Malik: साक्षी मलिक ने लगाया बृजभूषण शरण सिंह पर धमकियां देने का आरोप,…

Latest news

Related news