Friday, November 22, 2024

Arvind Kejriwal दिल्ली शराब नीति में आज भी ED के सामने नहीं हुए पेश

दिल्ली : ईडी ने केजरीवाल को दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए तलब किया था. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल Arvind Kejriwal बुधवार को भी प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश नहीं हुए. उन्होंने तीसरी बार ईडी के समन को स्किप किया है.केजरीवाल की तरफ से ईडी को एक जवाब भेजा गया है. इसमें कहा गया कि वो जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हैं लेकिन,उन्होंने नोटिस को अवैध बताया है. AAP पार्टी ने कहा है कि केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश की जा रही है.

Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal पहले भी नोटिस पर नहीं हुए पेश

दिल्ली में 17 नवंबर 2021 को नई शराब नीति 2021-22 लागू की गई थी. इस पॉलिसी के आने से सरकार शराब कारोबार से बाहर हो गई और ये व्यवसाय सीधे निजी हाथों में चला गया. बाद में सामने आया कि इस पॉलिसी को लागू करने में बड़ी गड़बड़ी की गई थी. उपराज्यपाल की सिफारिश पर अगस्त 2022 में सीबीआई ने केस दर्ज किया और जांच शुरू की. इसमें मनी लॉन्ड्रिंग का एंगल सामने आने पर ईडी की एंट्री हुई थी.दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और आप सांसद संजय सिंह जेल में हैं. इसके अलावा अन्य नेताओं पर भी कार्रवाई की गई और जेल भेजा गया.दिल्ली शराब नीति में घोटाला मामले में ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तीसरा नोटिस जारी कर 3 जनवरी को पेश होने को कहा है. इससे पहले दो बार नोटिस मिलने पर भी वह ईडी के सामने पेश नहीं हुए

केजरीवाल को पूछताछ के लिए 2 नवंबर को किया था तलब

ईडी ने केजरीवाल को पूछताछ के लिए 2 नवंबर को तलब किया था.सीएम केजरीवाल पेश नहीं हुए थे. केजरीवाल ने ईडी से समन को वापस लेने के लिए कहा था.उन्होंने जांच एजेंसी से पूछा था कि समन में मुझे यह नहीं बताया कि मैं संदिग्ध हूं या गवाह. उसके बाद ईडी ने केजरीवाल को दूसरा समन 21 दिसंबर को जारी किया. ये समन भी केजरीवाल ने स्किप कर दिया था. केजरीवाल ने जांच अधिकारी को भेजे लेटर में कहा, पेशी के लिए जारी किया गया नोटिस कानून के अनुरूप नहीं है, इसे वापस लिया जाना चाहिए. यह ईडी का तीसरा समन था.इससे पहले अप्रैल 2023 में केजरीवाल को सीबीआई ने तलब किया था. तब दिल्ली के सीएम से सीबीआई दफ्तर में करीब साढ़े 9 घंटे तक पूछताछ हुई थी. केजरीवाल से कुल 56 सवाल पूछे गए थे.

दो सीएम पर गिरफ्तारी की तलवार

आम चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है और राजनीतिक जंग भी तेजी पकड़ रही है.2024 की शरूआत में देश के दो राज्यों के सीएम पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को केंद्रीय एजेंसी ईडी समन पर समन भेज रही है.केजरीवाल को दिल्ली में शराब नीति घोटाले मामले में समन भेजा वहीं सोरेन को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में ईडी सात बार समन भेज चुकी है. दोनों सीएम अभी तक केंद्रीय एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए हैं. दोनों ही दल आरोप लगा रहे हैं कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार उन्हें गिरफ्तार करने की साजिश कर रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news