ब्यूरो रिपोर्ट,पटना : देश में एक बार फिर कोरोना Corona के मामले सामने आ रहे हैं. WHO के मुताबिक पिछले एक महीने में वैश्विक स्तर पर नए कोविड मामलों की संख्या में 52 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है. पिछले एक महीने में दुनियाभर में कोविड के 8,50,000 नए मामले दर्ज किए गए हैं.कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए बिहार सरकार ने राज्य के सभी जिलों में कोविड टेस्टिंग और विशेष तौर पर RT-PCR टेस्ट की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. पटना, गया और दरभंगा हवाई अड्डों पर रैंडम कोविड टेस्टिंग के भी निर्देश दिए गए हैं.
Corona के 24 घंटे में 573 नए मामले सामने आए
पटना में 20 दिसंबर को 2 कोविड पॉजिटिव मरीज मिले थे.बिहार में 20 दिसंबर से अब तक 19 कोरोना के मरीज मिल
चुके हैं.इनमें गया में 9, पटना में 9, मुजफ्फरपुर और दरंभगा में 1-1 मरीज हैं.इन मरीजों के सैपल की जीनोम सीक्वेसिंग रिपोर्ट का इंतजार है जिससे ये पता चले कि ये कोरोना वायरस का कौन सा रूप है.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 4565 हो गई है और पिछले 24 घंटे में कोविड के 573 नए मामले सामने आए हैं.जबकि कर्नाटक और हरियाणा जैसे राज्यों में एक-एक मरीज की मौत भी हो गई है. केंद्र सरकार ने सभी केंद्रीय लैब को एक सप्ताह पहले ही कोविड जांच के लिए पूरी तरह तैयार रहने का निर्देश जारी किया था. पटना जिला के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि RMRIMS में टेस्टिंग किट नहीं है इसलिए जांच के लिए सैंप को पटना एम्स भेजा गया है.
लैब में टेस्टिंग किट ही नहीं
कोविड मरीजों की संख्या आ रहे उछाल के बीच आईसीएमआर के इस लैब में टेस्टिंग किट ही नहीं हैं.राज्य स्वास्थ्य विभाग कोरोना के संदिग्ध मरीजों के स्वैब सैंपल को जांच के लिए इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के बदले पटना एम्स को भेज दिया है. RMRIMS एक सप्ताह से दिल्ली
के आईसीएमआर मुख्यालय और राज्य स्वास्थ्य विभाग से
RTPCR टेस्ट किट की मांग करके उनकी आपूर्ति का इंतजार
कर रहा है.इसके पास जो किट्स थे वो एक्सपायर हो चुके हैं.
अधिकारी ने बताया कि पहले कोरोना जांच के सैंपल आईसीएमआर के RMRIMS और IGIMS को ही भेजा जाता था. इन लैब्स में देश स्तर पर कोरोना के जीनोम सीक्वेंसिंग पर भी नजर रखी जाती है.RMRIMS में आरटीपीसीआर की सुविधा है लेकिन टेस्टिंग किट के अभाव में यह जांच करने वाली रोबोटिक मशीन का इस्तेमाल नहीं कर पा रही है.