Friday, November 22, 2024

Disabled couple : दिव्यांग जोड़े की शादी चर्चा में ,दूल्हे ने दुल्हन को पैरों से पहनाई वरमाला

संवाददाता सुभाष शर्मा, दरभंगा : जिले के प्रसिद्ध श्यामा माई मंदिर में अक्सर शादियां हुआ करती है लेकिन बीते दिन दिव्यांग प्रेमी जोड़े ने शादी Disabled couple रचाई है.जिसका वीडियो वायरल हो गया है.घनश्यामपुर के देयूरी गांव निवासी प्रदीप मण्डल और सुपौल जिला के दानापुर निवासी रीता कुमारी के बीच करीब आठ साल से प्रेम सम्बन्ध चल रहा था. दोनो का परिवार शादी के लिए रजामंद नही थे,क्योंकि प्रदीप दोनो हाथों से विकलांग है जबकि रीता पूरी तरीके से ठीक है.

Disabled couple की शादी चर्चा में 

इस शादी में सबसे बड़ा चर्चा का विषय बना वरमाला.यहां प्रेमिका को प्रेमी प्रदीप ने अपने हाथों से नहीं बल्कि पैरों से वरमाला पहनाई.श्यामा मन्दिर में उस वक्त मौजूद लोगों ने वर वधु को आशीर्वाद दिया.वर वधु ने बताया कि वह दोनों अपनी मर्जी से शादी कर रहे हैं.दूल्हा प्रदीप मंडल ने बताया कि उसकी नई नवेली पत्नी उसके बड़े भाई की साली है.वह और रीता पिछले आठ साल से एक दूसरे से प्यार किया करते थे लेकिन प्रेम को शादी तक अंजाम देने के लिए न प्रदीप के परिवार वाले तैयार थे और न ही रीता के परिवार वाले माने. इस कारण दोनों ने अपने घरों से भागकर अपनी मर्जी से श्यामा माई मन्दिर में शादी रचाई है.

बिजली का तार टूटने से हाथ झुलसे

प्रदीप ने अपनी शादी के लिए कहा कि अगर अब भी हमारे घर वाले अगर नहीं मानेंगे तो हम दोनो दरभंगा में रहकर ही जीवन यापन करेंगे.प्रदीप की खासियत यह है कि दोनो हाथों से दिव्यांग होने के वावजूद मेहनत और लगन से उसने ग्रैजुएशन तक की शिक्षा ले रखी है. साथ ही दोनों हाथ नहीं होने के बावजूद भी अपने पैरों से कम्प्यूटर चलाना जानता है. प्रदीप अपने तीन भाई बहनों में सबसे छोटा है. वर्ष 2008 में उसके गांव देयूरी में पहली बार बिजली आई थी गाँव मे रौशनी हुई थी. उस समय वह अपने घर के बाहर खेल रहा था इस दौरान 33000 वोल्ट का बिजली का तार टूट कर गिरने के दौरान उसका दोनों हाथ झुलस गए थे.काफी इलाज कराया गया लेकिन आखिर में दोनों हाथों को काटना ही पड़ा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news